{"_id":"6975bcdb2dfcc994130136e2","slug":"roads-and-hand-pumps-in-nagar-panchayat-hasayan-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: नगर पंचायत हसायन में सड़कें होंगी दुरुस्त, 12 हैंडपंप लगेंगे, 32 लाख रुपये हुए स्वीकृत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: नगर पंचायत हसायन में सड़कें होंगी दुरुस्त, 12 हैंडपंप लगेंगे, 32 लाख रुपये हुए स्वीकृत
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:19 PM IST
विज्ञापन
सार
हसायन नगर पंचायत अंतर्गत जगह-जगह टूट चुकी सड़कों, गड्ढों और खराब जलनिकासी पर काम होगा। यहां सड़कों को सही किया जाएगा और हैंडपं भी लगेंगे।
बदहाल सड़क
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
हसायन नगर क्षेत्र में पेयजल संकट दूर कर बदहाल सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। 12 नये हैंडपंप लगाए जाएंगे। इसके लिए नगर पंचायत को लगभग 32 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
Trending Videos
नगर पंचायत क्षेत्र में काफी समय से जर्जर सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। जगह-जगह टूट चुकी सड़कों, गड्ढों और खराब जलनिकासी के कारण आवागमन में कठिनाई हो रही थी, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिशासी अधिकारी संदीप सारस्वत ने बताया कि स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।
