{"_id":"6975d3cd28a4e3a94606d65e","slug":"dilraj-singh-gill-a-young-man-of-indian-origin-was-shot-dead-in-burnaby-canada-gang-war-incident-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Canada: कौन था दिलजीत सिंह गिल, कनाडा के बर्नाबी में गैंगवार के चलते हुई जिसकी हत्या? जानिए पूरा मामला","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Canada: कौन था दिलजीत सिंह गिल, कनाडा के बर्नाबी में गैंगवार के चलते हुई जिसकी हत्या? जानिए पूरा मामला
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओटावा
Published by: अमन तिवारी
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:57 PM IST
विज्ञापन
सार
कनाडा के बर्नाबी में 28 साल के दिलराज सिंह गिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसे गैंगवार बताया है। हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए अपनी गाड़ी जला दी। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।
कनाडा में भारतीय मूल के युवक की हत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कनाडा के बर्नाबी शहर में गुरुवार शाम को एक बड़ी वारदात हुई। यहां एक व्यस्त इलाके में भारतीय मूल के 28 वर्षीय दिलराज सिंह गिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि यह हत्या ब्रिटिश कोलंबिया में चल रहे गैंगवार का नतीजा है।
कौन था दिलराज सिंह गिल?
दिलराज सिंह गिल वैंकूवर का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक, वह उनके लिए कोई नया चेहरा नहीं था। उसका नाम कथित तौर पर पुलिस रिकॉर्ड में पहले से था। जांचकर्ताओं ने बताया कि गिल का संबंध संगठित अपराध से था। उसे निशाना बनाकर मारा गया है। उन्होंने कहा वह गैंग के बीच चल रही दुश्मनी का शिकार हुआ।
ये भी पढ़ें: Myanmar: म्यांमार चुनाव का आखिरी चरण आज, सत्ता पर सेना की पकड़ हुई मजबूत, आलोचक बोले- ये बस दिखावा है
कैसे हुई घटना?
यह घटना 22 जनवरी को शाम करीब 5:30 बजे हुई। मामले में कनाडा वे का 3700 ब्लॉक, जो काफी व्यस्त इलाका माना जाता है, वहां पुलिस को गोली चलने की खबर मिली। जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने गिल को घायल हालत में पाया। उसे बचाने की तमाम कोशिशें की गईं, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका।
सबूत मिटाने के लिए जलाई गाड़ी
हत्या के तुरंत बाद, पुलिस को पास ही बक्सटन स्ट्रीट के 5000 ब्लॉक में एक जलती हुई गाड़ी मिली। जांचकर्ताओं का मानना है कि हमलावरों ने इसी गाड़ी का इस्तेमाल किया था और बाद में सबूत मिटाने के लिए उसमें आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, गैंगवार की घटनाओं में अक्सर अपराधी ऐसा ही तरीका अपनाते हैं।
ये भी पढ़ें: US: पांच सेकंड में मारी 10 गोलियां, संघीय एजेंट्स ने एक और व्यक्ति की जान ली; मामले से जुड़ी 10 बड़ी बातें
जांच में जुटी पुलिस
अब इस मामले की जांच इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (IHIT) कर रही है। पुलिस ने इसे सार्वजनिक सुरक्षा के लिए चिंताजनक बताया है। जांच टीम ने लोगों से मदद मांगी है। फिलहाल पुलिस गवाहों को ढूंढ रही है। साथ ही 22 जनवरी की शाम 4:30 से 6:30 बजे के बीच कनाडा वे, बक्सटन स्ट्रीट और आसपास के इलाकों का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
अन्य वीडियो-
Trending Videos
कौन था दिलराज सिंह गिल?
दिलराज सिंह गिल वैंकूवर का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक, वह उनके लिए कोई नया चेहरा नहीं था। उसका नाम कथित तौर पर पुलिस रिकॉर्ड में पहले से था। जांचकर्ताओं ने बताया कि गिल का संबंध संगठित अपराध से था। उसे निशाना बनाकर मारा गया है। उन्होंने कहा वह गैंग के बीच चल रही दुश्मनी का शिकार हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Myanmar: म्यांमार चुनाव का आखिरी चरण आज, सत्ता पर सेना की पकड़ हुई मजबूत, आलोचक बोले- ये बस दिखावा है
कैसे हुई घटना?
यह घटना 22 जनवरी को शाम करीब 5:30 बजे हुई। मामले में कनाडा वे का 3700 ब्लॉक, जो काफी व्यस्त इलाका माना जाता है, वहां पुलिस को गोली चलने की खबर मिली। जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने गिल को घायल हालत में पाया। उसे बचाने की तमाम कोशिशें की गईं, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका।
सबूत मिटाने के लिए जलाई गाड़ी
हत्या के तुरंत बाद, पुलिस को पास ही बक्सटन स्ट्रीट के 5000 ब्लॉक में एक जलती हुई गाड़ी मिली। जांचकर्ताओं का मानना है कि हमलावरों ने इसी गाड़ी का इस्तेमाल किया था और बाद में सबूत मिटाने के लिए उसमें आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, गैंगवार की घटनाओं में अक्सर अपराधी ऐसा ही तरीका अपनाते हैं।
ये भी पढ़ें: US: पांच सेकंड में मारी 10 गोलियां, संघीय एजेंट्स ने एक और व्यक्ति की जान ली; मामले से जुड़ी 10 बड़ी बातें
जांच में जुटी पुलिस
अब इस मामले की जांच इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (IHIT) कर रही है। पुलिस ने इसे सार्वजनिक सुरक्षा के लिए चिंताजनक बताया है। जांच टीम ने लोगों से मदद मांगी है। फिलहाल पुलिस गवाहों को ढूंढ रही है। साथ ही 22 जनवरी की शाम 4:30 से 6:30 बजे के बीच कनाडा वे, बक्सटन स्ट्रीट और आसपास के इलाकों का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन