सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Khamenei afraid of possible US attack Iranian Supreme Leader moved to bunker his son has taken over

Khamenei: क्या अमेरिकी हमले की आशंका से डरे खामेनेई? ईरानी सर्वोच्च नेता बंकर में शिफ्ट, बेटे ने संभाला कामकाज

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेहरान Published by: प्रशांत तिवारी Updated Sun, 25 Jan 2026 03:15 PM IST
विज्ञापन
सार

Khamenei: ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई अमेरिकी हमले के खतरे के बीच राजधानी तेहरान के एक सुरक्षित भूमिगत बंकर में चले गए हैं। उनके दैनिक कार्य उनके बेटे मसूद  खामेनेई संभाल रहे हैं। हालांकि ईरान ने अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की है। 

Khamenei afraid of possible US attack Iranian Supreme Leader moved to bunker his son has taken over
अयातुल्ला खामेनेई - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी हमले के खतरे को देखते हुए ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई राजधानी तेहरान के एक बंकर में शिफ्ट हो गए हैं। ईरान के मीडिया संस्थानों की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बंकर को युद्धकालीन सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह किले की तरह तैयार किया गया है। खामेनेई के तीसरे बेटे मसूद खामेनेई अब उनके कार्यालय के दैनिक कामकाज को संभाल रहे हैं और ईरान के उच्च अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं।
Trending Videos


अमेरिका का दबाव जारी
पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को चेतावनी दी है कि अमेरिका का नौसैनिक 'आर्मडा' मध्य पूर्व की ओर बढ़ रहा है। इसे युद्धपोत क्षेत्र के पास इसलिए तैनात किया जा रहा है ताकि जरूरत पड़ने पर ईरान पर कार्रवाई की जा सके। अमेरिकी नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि विमानवाहक पोत USS अब्राहम लिंकन और कई गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक फिलहाल हिंद महासागर में हैं और जल्द ही मध्य पूर्व पहुंचेंगे। इसके साथ ही अतिरिक्त हवाई रक्षा प्रणालियां भी तैनात की जा रही हैं, संभवतः अमेरिकी और इजरायली हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: म्यांमार चुनाव का आखिरी चरण आज, सत्ता पर सेना की पकड़ हुई मजबूत, आलोचक बोले- ये बस दिखावा है

'पहले से कहीं अधिक तैयार हैं'
अमेरिका के इस कदम पर ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर जनरल मोहम्मद पाकपुर ने कहा कि ईरानी बल “पहले से कहीं अधिक तैयार हैं” और सर्वोच्च नेता के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने बताया कि किसी भी हमले को “पूरी तरह की युद्ध” माना जाएगा और ईरान 'सबसे कठोर तरीके से' जवाब देगा।

ये भी पढ़ें: कौन था दिलजीत सिंह गिल, कनाडा के बर्नाबी में गैंगवार के चलते हुई जिसकी हत्या? जानिए पूरा मामला

देश में विरोध प्रदर्शन तेज
सैन्य तनाव के बीच, ईरान में आंतरिक अशांति बढ़ती जा रही है। आर्थिक संकट और रियाल के गिरते मूल्य के कारण दिसंबर के अंत में विरोध प्रदर्शन शुरू हुए, जो पूरे देश में फैल गए। सुरक्षा बलों ने व्यापक कार्रवाई की और इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया। यूएस-आधारित HRANA ने कहा कि अब तक कम से कम 5,002 लोग मारे गए हैं, जिनमें 43 बच्चे और 40 सामान्य नागरिक शामिल हैं। लगभग 26,541 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

अन्य वीडियो 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed