{"_id":"6975a1e1ad802bc1150b10b5","slug":"married-woman-dies-under-suspicious-circumstances-in-garhi-rustam-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: दो महीने पहले हुआ निकाह, संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, कमरे में फंदे पर लटका मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: दो महीने पहले हुआ निकाह, संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, कमरे में फंदे पर लटका मिला शव
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:24 AM IST
विज्ञापन
सार
मृतका की बहन को मोबाइल पर सूचना दी कि उसकी बहन की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मृतका का परिवार दोपहर बाद गांव में पहुंचा। मृतका के ससुराली घर छोड़कर भाग गए।
मृतका जास्मीन
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
सहपऊ क्षेत्र के गांव गढ़ी रुस्तम में एक विवाहिता की परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे के अंदर गले में दुपट्टे से लटका मिला। मृतका का दो माह पहले ही निकाह हुआ था।
Trending Videos
गांव गढ़ी रुस्तम निवासी एहसान खान का निकाह दो महीने पहले जिला बुलंदशहर के थाना गुलावठी के गांव भंवरा निवासी कौशल खान की 20 वर्षीय पुत्री जास्मीन के साथ हुआ था। 24 जनवरी सुबह जास्मीन ने मोबाइल पर अपनी बहन व 23 जनवरी रात अपने पिता से बात की थी। 24 जनवरी प्रात: 10 बजे किसी ने मृतका की बहन को मोबाइल पर सूचना दी कि उसकी बहन की मौत हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही मृतका का परिवार दोपहर बाद गांव में पहुंचा। मृतका के ससुराली घर छोड़कर भाग गए। उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या करने का आरोप लगाया।
सीओ सादाबाद अमित पाठक ने बताया कि कोतवाली पर अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा कि महिला ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
