{"_id":"6975ad5f3914d3a21d064cfb","slug":"three-new-up-roadways-buses-from-hathras-to-delhi-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Roadways: हाथरस से दिल्ली के लिए चलेंगी तीन नई बसें, बन रही समय-सारिणी, रेवाड़ी रूट से हटाईं दो बस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Roadways: हाथरस से दिल्ली के लिए चलेंगी तीन नई बसें, बन रही समय-सारिणी, रेवाड़ी रूट से हटाईं दो बस
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:13 AM IST
विज्ञापन
सार
हाथरस से रेवाड़ी रूट पर संचालित दो बसों को हटाया गया है। इन बसों को अब दिल्ली मार्ग पर चलाया जाएगा। इसके अलावा एक अन्य बस को भी दिल्ली रूट में शामिल किया जाएगा।
हाथरस डिपो रोडवेज बस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस से दिल्ली के बीच तीन नई रोडवेज बस सेवाएं जल्द शुरू होंगी। रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती मांग और दिल्ली रूट पर बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
Trending Videos
कुछ दिन पहले ही हाथरस डिपो द्वारा हरियाणा के रेवाड़ी रूट पर संचालित एक जोड़ी बस को हटाने का फैसला लिया गया है। इन बसों को अब दिल्ली मार्ग पर स्थानांतरित किया जाएगा। इसके अलावा एक अन्य बस को इस सेवा में जोड़ा जाएगा। कुल तीन नई बसें हाथरस से दिल्ली के लिए चलाई जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे, क्योंकि दिल्ली रूट पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में विद्यार्थी, नौकरीपेशा लोग, व्यापारी और अन्य यात्री आवागमन करते हैं। वर्तमान में सीमित बसों के कारण कई बार यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ती है। डिपो के प्रभारी मंगेश कुमार ने बताया कि तीन नई बसों की समय-सारिणी बनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जल्द ही इन बसों को नियमित सेवा में शामिल कर लिया जाएगा।
