{"_id":"697612ee99e00949110b034d","slug":"electricity-cables-stolen-from-14-tube-wells-in-one-night-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: एक रात में 14 नलकूपों से बिजली के तार चोरी, किसानों में आक्रोश, गिरफ्तार के लिए लगी पुलिस टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: एक रात में 14 नलकूपों से बिजली के तार चोरी, किसानों में आक्रोश, गिरफ्तार के लिए लगी पुलिस टीम
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 25 Jan 2026 06:26 PM IST
विज्ञापन
सार
चोरी के घटनाओं से आक्रोशित किसानों ने कहा कि तार कटने से नलकूपों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय रहते घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
चंदपा कोतवाली
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस की चंदपा कोतवाली के गांवों में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला खेड़ा परसौली गांव का है, जहां शातिर चोर एक रात में ही 14 नलकूपों से बिजली के तार काट कर चोरी कर ले गए। भड़के ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया।
Trending Videos
चोरी की सूचना मिलते ही सुबह खेतों पर पहुंचे ग्रामीण परेशान हो गए। भड़के किसान चंदपा कोतवाली पहुंचे और शिकायत की। कहा कि क्षेत्र में लगातार घटनाएं हो रही हैं। नवंबर से लगातार नलकूपों से चोरियां हो रही हैं। गांवों में पुलिस की गश्त नजर नहीं आती। हैरानी की बात है कि इतनी बड़ी मात्रा में तार एकत्रित कर चोर आसानी से ले भी गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेड़ा परसौली के नरोत्तम सिंह, कृष्ण कुमार, मीरा देवी, विजय सिंह, सुनील, गुड्डू सिंह, प्रेम शंकर, श्रीभगवान, सुनील, प्रेमपाल, उमाशंकर, बाबू सिंह, राम लाड़ली आदि पीड़ित किसान हैं, जिनके नलकूप से तार चोरी किए गए हैं। किसानों ने कहा कि तार कटने से नलकूपों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय रहते घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। सीओ सादाबाद अमित पाठक ने कहा है कि खुलासे के लिए पुलिस टीम लगाई गई हैं। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।
