सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Responding to SIR objections and notices

SIR: आपत्तियां व नोटिस का जवाब देने मतदाताओं को उपस्थिति होने में आ रही दिक्कत, घंटों लग रहे कतार में

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: चमन शर्मा Updated Sun, 25 Jan 2026 03:37 PM IST
विज्ञापन
सार

बूथों पर आने वाले मतदाताओं को यहां काफी समय लग रहा है। आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ-साथ महिलाओं से उनके माता-पिता का भी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मांगे जा रहे हैं।

Responding to SIR objections and notices
तहसील सदर में एसआईआर के नोटिस के बाद लगी लोगों की कतार - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में आपत्तियां व नोटिस का जवाब देने के लिए मतदाताओं को बूथों पर व्यक्तिगत उपस्थित होना पड़ रहा है। ऐसे में कामकाजी मतदाताओं के समक्ष बड़ी समस्या आ रही है। इस कारण राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर प्रशासन विशेष अभियान चलाएगा।

Trending Videos


हाथरस जिले में कुल 11,63,525 मतदाता थे, जिनकी संख्या एसआईआर के बाद जारी सूची में घटकर 9,73,909 रह गई है। कुल 1,89,616 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इनके अलावा 1,22,352 मतदाता हैं, जिनका मिलान वर्ष 2003 की सूची से नहीं हुआ है। ये अपने दावे व आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। अब यहां व्यावहारिक समस्या यह है कि इनमें हजारों ऐसे मतदाता हैं, जो 2003 के बाद बालिग हुए हैं। लगातार वोट डालने के बावजूद इनके नाम एसआईआर की अनंतिम सूची में शामिल नहीं हो पाए। इन मतदाताओं के घर जब नोटिस पहुंचे तो उनकी सिरदर्दी बढ़ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


बूथों पर आने वाले मतदाताओं को यहां काफी समय लग रहा है। आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ-साथ महिलाओं से उनके माता-पिता का भी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। इसके बाद फोटो खींचकर पोर्टल पर डिटेल अपडेट की जा रही है। इस सब प्रक्रिया में घंटों लग रहे हैंं।

लिस्ट में आधार कार्ड से नाम भिन्न होने के कारण नोटिस प्राप्त हुआ है। दस्तावेज सही कराकर फिर से जमा करने आया हूं। यहां काफी समय लग गया।-देवेंद्रपाल सिंह, महादेव नगर कॉलोनी

पूरी जानकारी के साथ फाॅर्म बीएलओ को दिया था। इसके बाद भी मैपिंग नहीं हो सकी। समझ ही नहीं आ रहा किस कारण समस्या हुई है। यहां काफी समय से खड़े हैं।-राजपाल सिंह, सुखराम कॉलोनी

27 फरवरी तक होगी सुनवाई

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अब्दुल खालिक ने बताया कि 27 फरवरी तक दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया चलेगी। छह जनवरी से ईआरओ (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) द्वारा नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन छह मार्च को किया जाएगा। 2003 की सूची से मैपिंग न होने पर 13 प्रकार के निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मांगा जा रहा है।

ऑनलाइन भी दूर करा सकते हैं आपत्ति
आपत्तियों को ऑनलाइन भी दूर कराया जा सकता है। इसके लिए वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर अपना वोटर कार्ड नंबर डालकर लॉगिन करना होगा।

एसआईआर अभियान एक नजर में

  • वर्ष 2022 की सूची में कुल मतदाता -11,63,525
  • एसआईआर के बाद की अनंतिम सूची में मतदाता- 9,73,909
  • मिलान में सही मिले मतदाता- 8,51,438
  • 2003 की सूची से नहीं मिलने वाले मतदाता- 1,22,352
  • मृतक, डुप्लीकेट व अन्य कारणों से हटे मतदाता-1,89,616
  • पुरुष मतदाता- 5,35,581
  • महिला मतदाता - 4,38,308
  • अन्य - 20
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed