{"_id":"6975db30da2d4c13210809ac","slug":"vehicle-thief-gang-caught-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार, दो स्कूटी सहित कुल आठ दोपहिया वाहन बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार, दो स्कूटी सहित कुल आठ दोपहिया वाहन बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:28 PM IST
विज्ञापन
सार
पकड़े गए अभियुक्त मिलकर जनपद हाथरस, मथुरा, आगरा एवं आसपास के जिलों से दोपहिया वाहन चोरी करते थे और उन्हें बेचने के उद्देश्य से एकत्रित कर रहे थे।
पकड़े गए वाहन चोर
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
सादाबाद कोतवाली पुलिस ने 24 जनवरी को एक सक्रिय वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की छह मोटरसाइकिल, दो स्कूटी सहित कुल आठ दोपहिया वाहन और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने 23 जनवरी की रात चेकिंग व गश्त के दौरान विधिपुर बंबा की पुलिया तथा कस्बा बिसावर स्थित पशु पैठ बाजार ग्राउंड से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान देवा निवासी नगला छत्ती, अरुण उर्फ काका निवासी कुम्हरई, धर्मेंद्र निवासी बिसावर, अशोक निवासी नीति निवास और रणजीत निवासी बिसावर के रूप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे सभी मिलकर जनपद हाथरस, मथुरा, आगरा एवं आसपास के जिलों से दोपहिया वाहन चोरी करते थे और उन्हें बेचने के उद्देश्य से एकत्रित कर रहे थे। बरामद वाहनों में से एक मोटरसाइकिल थाना बरहन जनपद आगरा तथा चार वाहन जनपद मथुरा के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किए गए हैं, जबकि बाकी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में कोतवाली पर विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष योगेश कुमार मय टीम के शामिल रहे।
