सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   BPSC TRE 3.0 Counselling Starting strating from tomorrow; Check list of required documents

BPSC TRE 3.0 Counselling: कल से शुरू हो रही शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग प्रक्रिया; इन दस्तावेजों को रखें तैयार

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 20 Jan 2025 08:41 PM IST
विज्ञापन
सार

BPSC TRE 3.0 Counselling: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया कल, यानी 21 जनवरी से शुरू की जा रही है। योग्य उम्मीदवार नीचे कार्यक्रम नोट कर सकते हैं।
 

BPSC TRE 3.0 Counselling Starting strating from tomorrow; Check list of required documents
बीपीएससी - फोटो : Fb (@Bpsc बिहार लोक सेवा आयोग)
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

BPSC TRE 3.0 Counselling: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती (TRE 3.0) के लिए नई काउंसलिंग तिथियों की घोषणा कर दी गई है। जारी कार्यक्रम के अनुसार, तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया कल, यानी 21 जनवरी से शुरू हो रही है। योग्य उम्मीदवार कल से काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।

Trending Videos

BPSC TRE 3.0 Counselling Schedule: काउंसलिंग का कार्यक्रम

प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) के लिए काउंसलिंग अब 21 से 25 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 से 8 (उच्च प्राथमिक स्तर) की काउंसलिंग 27 से 29 जनवरी 2025 तक होगी। इसके अलावा, टीजीटी (कक्षा 9 और 10) के लिए काउंसलिंग 30 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक होगी। वहीं, पीजीटी (कक्षा 11 और 12) की काउंसलिंग 4 और 5 फरवरी 2025 को संपन्न होगी।
स्तर काउंसलिंग तिथि
प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) 21 से 25 जनवरी 2025
उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) 27 से 29 जनवरी 2025
टीजीटी (कक्षा 9 और 10) 30 जनवरी से 1 फरवरी 2025
पीजीटी (कक्षा 11 और 12) 4 और 5 फरवरी 2025

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि काउंसलिंग प्रक्रिया तिथिवार और स्लॉट के अनुसार आयोजित की जाएगी। सभी संबंधित अभ्यर्थियों को उनके स्लॉट की जानकारी SMS के माध्यम से प्रदान की जाएगी। काउंसलिंग के लिए निर्धारित समय और स्थान की जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

BPSC Teacher Vacancy: बिहार में शिक्षकों के रिक्त पद

बिहार में शिक्षकों की भर्ती के तहत निम्नलिखित पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए:
  • प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5): 21,911 पद
  • उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8): 16,989 पद
  • टीजीटी (कक्षा 9 और 10): 15,250 पद
  • पीजीटी (कक्षा 11 और 12): 12,195 पद

पहले तय की गई तिथियां बदली गईं

शुरुआत में काउंसलिंग 16 से 21 दिसंबर 2024 तक आयोजित होनी थी। बाद में इसे संशोधित कर 23 से 30 दिसंबर 2024 किया गया। हालांकि, काउंसलिंग शुरू होने से ठीक पहले इसे पुनः बदलकर 9 से 16 जनवरी 2025 कर दिया गया। अब एक बार फिर से नई तिथियों की घोषणा की गई है, जो 21 जनवरी से 5 फरवरी 2025 तक निर्धारित हैं।

Documents Required for Bihar Teacher 3.0 Counselling: इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों को अधिकारियों द्वारा क्रॉस-सत्यापित किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उम्मीदवारों के पास प्रामाणिक पात्रता है। हमने नीचे अनुभाग में दस्तावेज़ों की सूची निर्धारित की है। 
  • बीपीएससी शिक्षक एडमिट कार्ड 2024 और स्व-सत्यापित फोटोकॉपी
  • सभी शैक्षिक योग्यता दस्तावेज उनकी स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के साथ
  • सीटीईटी/बीटीईटी/टीईटी/एसटीईटी उत्तीर्ण प्रमाण पत्र उनकी स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी के साथ
  • 3 पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
  • आरक्षण प्रमाण पत्र एवं उसकी स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी
  • DOB आरक्षण स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी के साथ
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed