{"_id":"681de16da645727778033364","slug":"two-accused-arrested-with-drugs-worth-rs-4-lakh-in-janjgir-champa-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: जांजगीर-चांपा में नशीली दवाओं का भंडाफोड़, चार लाख की सिरप-टैबलेट जब्त: दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: जांजगीर-चांपा में नशीली दवाओं का भंडाफोड़, चार लाख की सिरप-टैबलेट जब्त: दो आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: श्याम जी.
Updated Fri, 09 May 2025 06:59 PM IST
सार
जांजगी चांपा जिले में पुलिस ने 4.08 लाख रुपये की नशीली सिरप और टैबलेट जब्त कर अविनाश और दुर्गेश यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस अवैध कारोबार के नेटवर्क की जांच कर रही है।
विज्ञापन
नशीली दवाओं के साथ आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर-चांपा जिले में प्रतिबंधित नशीली दवाओं का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है। चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लाख रुपये से अधिक कीमत की नशीली सिरप और टैबलेट जब्त की। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Trending Videos
मुखबिर की सूचना पर चांपा पुलिस ने बेलदार पारा रेलवे ओवरब्रिज के पास दबिश दी। वहां आरोपी अविनाश यादव निवासी तलवापारा को पकड़ा गया, जिसके पास से 120 नशीली सिरप बरामद हुईं। पूछताछ में अविनाश ने दुर्गेश यादव का नाम बताया। पुलिस ने न्यू चांदनिया पारा में दुर्गेश के घर से 120 नग प्रिकॉफ सिरप और 4328 नग पाइवोन स्पा प्लस टैबलेट जब्त किए। जब्त सामग्री की कुल कीमत 4.08 लाख रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि इस नेटवर्क में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस पूरे गिरोह की जांच कर रही है ताकि इस अवैध कारोबार की जड़ तक पहुंचा जा सके।