सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   BSF Constable GD Sports Quota Recruitment 2025: 549 Vacancies for 10th Pass Sportspersons

BSF Constable Sports Quota Recruitment 2025: बीएसएफ में 10वीं पास खिलाडियों के लिए भर्ती, भरे जाएंगे 549 पद

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 22 Dec 2025 05:32 PM IST
विज्ञापन
सार

BSF Constable GD Sports Quota Recruitment 2025: बीएसएफ ने कांस्टेबल (जीडी) स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है। 549 पदों के लिए 10वीं पास राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होने वाली है। आधिकारिक नोटिस नीचे उपलब्ध है...
 

BSF Constable GD Sports Quota Recruitment 2025: 549 Vacancies for 10th Pass Sportspersons
BSF - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

BSF Constable GD Sports Quota Recruitment 2025: देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाला सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने खेल प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर घोषित किया है। BSF कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025 के तहत कुल 549 पदों पर नियुक्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। यह भर्ती विशेष रूप से उन खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जा रही है, जिन्होंने राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

Trending Videos


इस भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी 2026 तक BSF की अधिकृत भर्ती वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकेंगे। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

10वीं पास खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मौका

इस भर्ती की खास बात यह है कि इसमें शैक्षणिक योग्यता के तौर पर केवल 10वीं पास होना अनिवार्य रखा गया है। ऐसे खिलाड़ी, जो पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट रहे हैं, उनके लिए यह एक स्थायी और सम्मानजनक सरकारी नौकरी हासिल करने का सुनहरा अवसर है।

बीएसएफ कांस्टेबल जीडी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के अंतर्गत 30 से अधिक खेल विधाओं को शामिल किया गया है। इनमें एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, कुश्ती, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, शूटिंग, तैराकी, योग समेत कई अन्य खेल शामिल हैं, ताकि विभिन्न खेलों से जुड़े प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को समान अवसर मिल सके।

पदों का वर्गीकरण

कुल 549 पदों में से 277 पद पुरुष खिलाड़ियों के लिए और 272 पद महिला खिलाड़ियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। खेलवार पदों का वितरण इस प्रकार किया गया है कि लगभग सभी प्रमुख खेलों के प्रतिभागियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिले।

आयु सीमा और आरक्षण

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 18 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष तथा ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग को 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

वेतन और अन्य लाभ

चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के अंतर्गत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले सभी अनुमन्य भत्ते जैसे महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, परिवहन भत्ता और नई पेंशन योजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

बीएसएफ कांस्टेबल (जीडी) स्पोर्ट्स कोटा भर्ती की चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन और खेल प्रमाण पत्रों की स्क्रूटनी होगी। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन में शैक्षणिक और खेल संबंधी मूल प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। इसके पश्चात फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के अंतर्गत ऊंचाई, वजन और सीने का माप लिया जाएगा।

अंतिम चरण में खेल उपलब्धियों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी और चयन से पहले मेडिकल फिटनेस टेस्ट भी अनिवार्य होगा। अंतिम चयन पूरी तरह खेल प्रदर्शन, मेरिट और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 159 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों और एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।


आधिकारिक नोटिस...

BSF Sports Quota Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

  • बीएसएफ की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर “Constable (GD) Sports Quota Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • नया रजिस्ट्रेशन करें और मांगी गई बेसिक जानकारी भरें।
  • लॉग-इन कर आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत, शैक्षणिक और खेल संबंधी विवरण दर्ज करें।
  • 10वीं की मार्कशीट, खेल प्रमाण पत्र, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • यदि लागू हो तो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed