{"_id":"6947a945b27d78038e098d94","slug":"up-government-jobs-2025-over-10-000-vacancies-open-for-12th-pass-to-postgraduates-2025-12-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP Govt Jobs: यूपी में 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, 12वीं पास से पोस्ट ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
UP Govt Jobs: यूपी में 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, 12वीं पास से पोस्ट ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:46 PM IST
सार
UP Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। राज्य के विभिन्न विभागों में 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
UP Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड समेत कई संस्थानों ने लेखपाल, पुलिस, लेक्चरर, शिक्षक और प्रशिक्षु पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन भर्तियों के तहत हजारों रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 तक अलग-अलग तिथियों में जारी रहेगी।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने राजस्व लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर 2025 से 28 जनवरी 2026 तक किए जा सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर होगी। इस भर्ती में वही अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने UPSSSC PET 2025 परीक्षा पास की हो।पूरी खबर यहां पढ़ें।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए की 1,352 नौकरियां
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 1,352 पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा की है। आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 15 जनवरी 2026 तक चलेगी। उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक वेतन मिलेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें।
4 of 7
UP Police
- फोटो : freepik
यूपी पुलिस एसआई-एएसआई के 537 पद
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय), सहायक सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) और एएसआई (लेखा) के कुल 537 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए स्नातक पास उम्मीदवार 19 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 29,200 रुपये से 1,12,400 रुपये तक वेतन मिलेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें।
विज्ञापन
5 of 7
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Freepik
पॉलिटेक्निक लेक्चरर की 513 नौकरियां
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती 2025–26 के तहत 513 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती इंजीनियरिंग, तकनीकी, वास्तुकला और गैर-इंजीनियरिंग विषयों में की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2026 है, जबकि आवेदन में सुधार के लिए 9 जनवरी 2026 तक का समय दिया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।