सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   NFSU Recruitment 2025: Apply Online For 52 Non-Academic and Technical Posts, check details here

NFSU Vacancy 2025: फोरेंसिक विज्ञान में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, 50 वर्ष की आयु वाले भी कर सकते हैं आवेदन

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Fri, 19 Dec 2025 06:09 PM IST
सार

NFSU Recruitment 2025: राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय एनएफएसयू ने तीन प्रमुख भर्ती अधिसूचनाएं आधिकारिक तौर पर जारी की हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

विज्ञापन
NFSU Recruitment 2025: Apply Online For 52 Non-Academic and Technical Posts, check details here
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NFSU Recruitment 2025: राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NSFU) ने 18 दिसंबर, 2025 को तीन भर्ती की अधिसूचनाएं आधिकारिक तौर पर जारी की हैं। इन अधिसूचनाओं के तहत कुल 52 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिनमें गैर-शैक्षणिक, पुस्तकालय विभाग और तकनीकी/वैज्ञानिक पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार 18 दिसंबर, 2025 दोपहर 12:00 बजे से आधिकारिक समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Trending Videos


अधिकांश पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी, 2026 रात 11:59 बजे है, जबकि एक संविदात्मक पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2025 है।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती प्रक्रिया में प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवारों को संबंधित पद के अनुसार आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और आवश्यक अनुभव से जुड़ी सभी शर्तों को पूरा करना अनिवार्य होगा। सामान्यतः उम्मीदवारों की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। हालांकि, भारत सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

Selection Process: कैसे होगा चयन?

  • लिखित परीक्षा: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) या ऑफलाइन वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें विषय संबंधी ज्ञान और सामान्य योग्यता से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे।
  • कौशल परीक्षण (Skill Test): प्रयोगशाला सहायक एवं अन्य तकनीकी पदों के लिए उम्मीदवारों के व्यावहारिक कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा।
  • साक्षात्कार (Interview):समूह ‘A’ और समूह ‘B’ के उच्च स्तरीय पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता, अनुभव और उपयुक्तता का आकलन किया जाएगा।
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification): चयनित उम्मीदवारों के मूल प्रमाण पत्रों, शैक्षणिक दस्तावेजों एवं अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।
  • चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination): अंतिम नियुक्ति से पूर्व उम्मीदवार की पद हेतु चिकित्सकीय उपयुक्तता सुनिश्चित करने के लिए मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

वेतन विवरण

पद स्तर अनुमानित वेतन स्तर वेतन सीमा (लगभग)
समूह ‘A’ (उप रजिस्ट्रार, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी) स्तर 10-12 56,100 से 1,77,500
समूह ‘B’ (सहायक अभियंता, कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी) स्तर 7-8 44,900 से 1,42,400
समूह ‘C’ (पुस्तकालय सहायक, प्रयोगशाला सहायक) स्तर 3-5 21,700 से 69,100

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • “New Registration/Sign Up” विकल्प पर क्लिक करें और अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉग-इन करें।
  • संबंधित भर्ती विज्ञापन (Non-Teaching/ Library/Technical-Scientific Posts) को सेलेक्ट करें।
  • व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य आवश्यक विवरण सावधानीपूर्वक भरें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान करें।
  • सभी विवरण जांचने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed