CG Vyapam Amin Answer Key: छत्तीसगढ़ अमीन भर्ती परीक्षा की मॉडल उत्तर कुंजी जारी, इस दिन तक दर्ज करें आपत्ति
CG Amin Answer Key 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने अमीन भर्ती परीक्षा 2025 की मॉडल आंसर की जारी कर दी है। आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 24 दिसंबर 2025 है। प्रति प्रश्न 50 रुपये शुल्क लगेगा।
विस्तार
CG Vyapam Amin Answer Key 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने अमीन भर्ती परीक्षा 2025 (WRDA25) की मॉडल आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
मंडल ने उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया है। यदि किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर आपत्ति है, तो अभ्यर्थी 24 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन ऑब्जेक्शन सबमिट कर सकते हैं।
पीडीएफ फॉर्मेट में जारी हुई मॉडल आंसर की
सीजी व्यापम द्वारा अमीन परीक्षा की मॉडल आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध कराई गई है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन कर आंसर की देख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
ऑब्जेक्शन फीस और जरूरी नियम
आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 50 रुपये शुल्क देना होगा। बिना शुल्क के भेजी गई आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
परीक्षा मंडल ने यह भी स्पष्ट किया है कि डाक या व्यक्तिगत रूप से भेजे गए ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सभी आपत्तियां केवल ऑनलाइन मोड में ही मान्य होंगी।
ऑब्जेक्शन से पहले रखें ये चीजें तैयार
आपत्ति दर्ज करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने दावे से जुड़े सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी पहले से तैयार रखें। गौरतलब है कि सीजी व्यापम अमीन भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई थी।
CG Vyapam Amin Answer Key 2025: ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर मौजूद Model Answer टैब पर क्लिक करें।
- अब Amin Examination Model Answer Key 2025 लिंक खोलें।
- आंसर की PDF स्क्रीन पर खुल जाएगी।
- इसे डाउनलोड करें और अपने उत्तर मिलान करें।
- ऑब्जेक्शन के लिए संबंधित टैब पर जाकर आपत्ति दर्ज करें।