SSC CGL Tier II Exam Date: एसएससी सीजीएल टियर-2 परीक्षा की तिथियां जारी, 18 और 19 जनवरी को होगी; देखें नोटिस
SSC CGL Tier II Exam Date OUT: एसएससी ने सीजीएल टियर-2 परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा 18 और 19 जनवरी 2026 को होगी। टियर-1 में सफल उम्मीदवार ही इस परीक्षा में शामिल होंगे। 18 जनवरी को लिखित परीक्षा और 19 जनवरी को स्किल टेस्ट (DEST) आयोजित किया जाएगा।
विस्तार
SSC CGL Tier II Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) टियर-2 परीक्षा 2026 की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, एसएससी सीजीएल टियर-2 परीक्षा 18 जनवरी और 19 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
जो उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा में सफल हुए हैं, वे ही टियर-2 परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे। यह परीक्षा विभिन्न ग्रुप-बी और ग्रुप-सी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।
SSC CGL Tier 2 Exam Schedule 2026: 18 और 19 जनवरी को होगी सीजीएल टियर-2 परीक्षा
18 जनवरी 2026 (पहला दिन):
इस दिन लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें शामिल हैं-
- गणितीय योग्यता और तार्किक क्षमता
- इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन
- जनरल अवेयरनेस
- कंप्यूटर नॉलेज
- सांख्यिकी (Statistics)
19 जनवरी 2026 (दूसरा दिन):
- स्किल टेस्ट (DEST) आयोजित किया जाएगा, जो पेपर-1 का सेक्शन-4 है।
| दिन | तारीख | पेपर | सेक्शन | विषय |
|---|---|---|---|---|
| दिन 1 | 18 जनवरी 2026 | पेपर-I | सेक्शन I | गणितीय योग्यता व रीजनिंग |
| पेपर-I | सेक्शन II | इंग्लिश व जनरल अवेयरनेस | ||
| पेपर-I | सेक्शन III | कंप्यूटर नॉलेज | ||
| पेपर-II | - | स्टैटिस्टिक्स | ||
| दिन 2 | 19 जनवरी 2026 | पेपर-I | सेक्शन IV | स्किल टेस्ट (DEST) |
आधिकारिक नोटिस देखें...
टियर-1 रिजल्ट के बाद आया एग्जाम शेड्यूल
एसएससी ने यह परीक्षा तिथि टियर-1 रिजल्ट जारी होने के एक दिन बाद घोषित की है। उम्मीदवार ssc.gov.in पर जाकर लॉग इन करके अपना क्वालिफाइंग स्टेटस चेक कर सकते हैं। इस वर्ष-
- 6,196 उम्मीदवार जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO) के लिए
- 2,781 उम्मीदवार स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-II के लिए
- 1,30,418 उम्मीदवार अन्य पदों के लिए टियर-1 में सफल घोषित किए गए हैं
टियर-1 के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को कैटेगरी-वाइज टियर-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। जेएसओ, एसआई ग्रेड-II और अन्य पदों के लिए अलग-अलग कटऑफ तय की गई है।
एसएससी सीजीएल परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती की जाती है। यह परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित सरकारी भर्तियों में गिनी जाती है।