{"_id":"6945b46a4c4f8dd41e0d1385","slug":"bitna-road-repair-work-stalled-due-to-two-departments-panchkula-news-c-87-1-spkl1032-130712-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: दो विभागों की वजह से अटका बिटना रोड की रिपेयर का काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: दो विभागों की वजह से अटका बिटना रोड की रिपेयर का काम
संवाद न्यूज एजेंसी, पंचकूला
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पेयजल लाइन बिछाने के बाद नहीं बनी सड़क, जाम और दुर्घटना का खतरा, दुकानदारों ने की जल्द मरम्मत की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
पिंजौर। बिटना रोड पर सड़क रिपेयर का काम दो विभागों के बीच तालमेल की कमी के कारण पिछले करीब दो महीने से लटका हुआ है। पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने पेयजल आपूर्ति लाइन बिछाने के लिए सड़क खोद तो दी लेकिन अब तक उसकी मरम्मत नहीं कराई गई, जिससे लोग व दुकानदार और वाहन चालक परेशान हैं।
स्थानीय दुकानदारों गगनदीप सिंह, कमल, कबीर और मनीश ने बताया कि बिटना रोड व्यस्त मार्ग है, जहां दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है। सड़क की मरम्मत न होने से रोड संकीर्ण हो गया है और दुकानों के आगे वाहन खड़े करने की जगह नहीं बची। मजबूरी में ग्राहक सड़क पर वाहन खड़े कर देते हैं जिससे रोज जाम की स्थिति बन रही है।
लोगों का कहना है कि पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट पीडब्ल्यूडी बीएंडआर को जिम्मेदार ठहराता है, जबकि पीडब्ल्यूडी का कहना है कि भुगतान मिलने के बाद ही सड़क रिपेयर होगी। दो विभागों के बीच आम जनता पिस रही है।
वहीं, संजीत गोयत, जेई पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि पीडब्ल्यूडी को पहले ही सूचित कर दिया गया था और बिल जनरेट होकर डिमांड में जा चुका है। करीब दस दिन में भुगतान जारी होते ही सड़क रिपेयर का काम शुरू कर दिया जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पिंजौर। बिटना रोड पर सड़क रिपेयर का काम दो विभागों के बीच तालमेल की कमी के कारण पिछले करीब दो महीने से लटका हुआ है। पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने पेयजल आपूर्ति लाइन बिछाने के लिए सड़क खोद तो दी लेकिन अब तक उसकी मरम्मत नहीं कराई गई, जिससे लोग व दुकानदार और वाहन चालक परेशान हैं।
स्थानीय दुकानदारों गगनदीप सिंह, कमल, कबीर और मनीश ने बताया कि बिटना रोड व्यस्त मार्ग है, जहां दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है। सड़क की मरम्मत न होने से रोड संकीर्ण हो गया है और दुकानों के आगे वाहन खड़े करने की जगह नहीं बची। मजबूरी में ग्राहक सड़क पर वाहन खड़े कर देते हैं जिससे रोज जाम की स्थिति बन रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों का कहना है कि पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट पीडब्ल्यूडी बीएंडआर को जिम्मेदार ठहराता है, जबकि पीडब्ल्यूडी का कहना है कि भुगतान मिलने के बाद ही सड़क रिपेयर होगी। दो विभागों के बीच आम जनता पिस रही है।
वहीं, संजीत गोयत, जेई पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि पीडब्ल्यूडी को पहले ही सूचित कर दिया गया था और बिल जनरेट होकर डिमांड में जा चुका है। करीब दस दिन में भुगतान जारी होते ही सड़क रिपेयर का काम शुरू कर दिया जाएगा।