{"_id":"6945b565e10427111c0d3b6c","slug":"degrees-were-awarded-to-students-at-the-convocation-ceremony-at-cu-panchkula-news-c-71-1-spkl1025-137024-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: सीयू में छात्रों को दीक्षांत समारोह में बांटी डिग्रीयां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: सीयू में छात्रों को दीक्षांत समारोह में बांटी डिग्रीयां
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूआं में शुक्रवार को साल 2024 और 2025 बैच के इंजीनियरिंग और कंप्यूटर एप्लीकेशन छात्रों के लिए वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया। इसमें कुल 2253 छात्रों को डिग्रियां दी गईं, जिसमें 906 अंडरग्रेजुएट और 1347 पोस्टग्रेजुएट छात्र शामिल थे। इंजीनियरिंग के 16 और कंप्यूटर एप्लीकेशन के 6 छात्रों को अकादमिक उत्कृष्टता के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि ईवाई जीडीएस के साइबर मैनेज्ड सर्विस लीडर पार्टनर नीरज कुमार और ग्रोज-बेकर्ट कार्डिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत विज रहे। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित नहीं है, बल्कि कौशल, टीमवर्क और सीखने की इच्छा भी महत्वपूर्ण हैं। छात्रों को असफलताओं से डरने के बजाय प्रयास जारी रखने और नई तकनीकों में अपडेट रहने की सलाह दी।
यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर डॉ. रविराजा एन. सीताराम, प्रो वाइस-चांसलर एकेडमिक अफेयर्स डॉ. रघुवीर वीआर और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस-चांसलर (डॉ.) एसएस सहगल के साथ इंजीनियरिंग और कंप्यूटर एप्लीकेशन के स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की। इसके अलावा, कन्वोकेशन के दौरान बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस (बीसीए), बैचलर ऑफ साइंस (कंप्यूटर साइंस), बीसीए ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी (एआर एवं वीआर), एमसीए (एआर एवं वीआर), एआई और एमएल, क्लाउड कंप्यूटिंग और देवओप्स के 1413 स्टूडेंट्स को भी यूजी और पीजी डिग्रियां दी गईं। इस अवसर पर छात्रों और फैकल्टी ने मिलकर समारोह को यादगार बनाया और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को साझा किया।
Trending Videos
दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि ईवाई जीडीएस के साइबर मैनेज्ड सर्विस लीडर पार्टनर नीरज कुमार और ग्रोज-बेकर्ट कार्डिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत विज रहे। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित नहीं है, बल्कि कौशल, टीमवर्क और सीखने की इच्छा भी महत्वपूर्ण हैं। छात्रों को असफलताओं से डरने के बजाय प्रयास जारी रखने और नई तकनीकों में अपडेट रहने की सलाह दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर डॉ. रविराजा एन. सीताराम, प्रो वाइस-चांसलर एकेडमिक अफेयर्स डॉ. रघुवीर वीआर और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस-चांसलर (डॉ.) एसएस सहगल के साथ इंजीनियरिंग और कंप्यूटर एप्लीकेशन के स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की। इसके अलावा, कन्वोकेशन के दौरान बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस (बीसीए), बैचलर ऑफ साइंस (कंप्यूटर साइंस), बीसीए ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी (एआर एवं वीआर), एमसीए (एआर एवं वीआर), एआई और एमएल, क्लाउड कंप्यूटिंग और देवओप्स के 1413 स्टूडेंट्स को भी यूजी और पीजी डिग्रियां दी गईं। इस अवसर पर छात्रों और फैकल्टी ने मिलकर समारोह को यादगार बनाया और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को साझा किया।