सब्सक्राइब करें

IND vs SA: 'इस सीरीज में सूर्या द बल्लेबाज थोड़ा गायब रहा', अपने खराब प्रदर्शन पर बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 20 Dec 2025 12:38 AM IST
सार

सूर्यकुमार यादव ने टी20 सीरीज जीत के बाद अपनी बल्लेबाजी पर ईमानदारी से बात करते हुए माना कि इस सीरीज में उनसे अपेक्षित प्रदर्शन नहीं दिखा, लेकिन उन्होंने इसे अस्थायी दौर बताया।

विज्ञापन
IND vs SA: Suryakumar yadav speaks on his performance against south africa in t20i series
सूर्यकुमार यादव - फोटो : ANI
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत की खुशी के बीच भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्वीकार किया कि इस सीरीज में उनसे जिस तरह के रन और प्रभाव की उम्मीद रहती है, वह पूरी तरह नजर नहीं आया, लेकिन साथ ही भरोसा जताया कि वह जल्द ही और मजबूत होकर वापसी करेंगे। भारत ने पांचवां टी20 मुकाबला 30 रन से जीत लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराकर लगातार सातवीं टी20 सीरीज अपने नाम की। 
Trending Videos
IND vs SA: Suryakumar yadav speaks on his performance against south africa in t20i series
सूर्यकुमार यादव - फोटो : PTI
खुद के प्रदर्शन से खफा हैं कप्तान सूर्यकुमार
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'शायद इस सीरीज में सिर्फ 'सूर्या द बल्लेबाज' थोड़ा सा गायब रहा। कहीं न कहीं वह मिसिंग था।' हालांकि उन्होंने साफ किया कि इसे वह चिंता की बात नहीं मानते, बल्कि सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा समझते हैं। सूर्यकुमार ने कहा कि कप्तानी की जिम्मेदारी और टीम की जरूरतों को प्राथमिकता देना उनके लिए ज्यादा अहम था। उन्होंने आगे कहा, 'टीम अच्छा खेल रही थी, हर मैच में कोई न कोई खिलाड़ी आगे आकर जिम्मेदारी निभा रहा था। ऐसे में मेरे लिए जरूरी था कि मैं टीम के माहौल और प्लान को सही दिशा में ले जाऊं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs SA: Suryakumar yadav speaks on his performance against south africa in t20i series
सूर्यकुमार यादव - फोटो : PTI
चार पारियों में सिर्फ 34 रन बना सके 
इस सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है। उन्होंने चार मैचों में कुल 34 रन बनाए। उनकी पारियों 12, 5, 12 और 5 रन की रहीं। हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया कि फॉर्म का लौटना सिर्फ समय की बात है। सूर्या ने कहा, 'मैं खुद को अच्छी तरह जानता हूं। मेहनत जारी है और 'सूर्या द बल्लेबाज' जरूर वापस आएगा, वह भी पहले से ज्यादा मजबूत होकर।' कप्तान ने यह भी कहा कि क्रिकेट में हर खिलाड़ी के करियर में ऐसे दौर आते हैं, जब रन नहीं निकलते, लेकिन टीम की जीत सबसे बड़ी राहत होती है। उन्होंने आगे कहा, 'अगर टीम जीत रही है और बाकी खिलाड़ी परफॉर्म कर रहे हैं, तो एक बल्लेबाज के तौर पर आपको धैर्य रखना होता है।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed