{"_id":"694522165c7f065732078936","slug":"ind-u19-vs-sl-u19-semi-final-live-score-under19-asia-cup-india-vs-sri-lanka-today-match-scorecard-updates-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SL U19 Live Score: भारत को पहला झटका, आयुष म्हात्रे सात रन बनाकर आउट; नीमसारा को मिली सफलता","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SL U19 Live Score: भारत को पहला झटका, आयुष म्हात्रे सात रन बनाकर आउट; नीमसारा को मिली सफलता
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: Mayank Tripathi
Updated Fri, 19 Dec 2025 05:09 PM IST
सार
IND vs SL Live Cricket Score, U-19 Asia Cup Semifinal : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारत और श्रीलंका की अंडर-19 टीम के बीच अंडर-19 एशिया कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। बारिश के कारण टॉस में देरी हुई, जिसकी वजह से मैच को 20 ओवर का कर दिया गया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
विज्ञापन
भारत बनाम श्रीलंका
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
अंडर-19 एशिया कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज दुबई में भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच खेला जा रहा है। बारिश के कारण इस मैच की शुरुआत में देरी हुई, जिसके बाद अंपायर्स ने 20-20 ओवर प्रति पारी का खेल कराने का निर्णय लिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 138 रन बनाए और भारत के सामने 139 रनों का लक्ष्य रखा है।
भारत की पारी जारी
भारत को पहला झटका सात रन के स्कोर पर रसिथ नीमसारा ने दिया। उन्होंने कप्तान आयुष म्हात्रे को निंदुवारा के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ सात रन बना पाए। अब वैभव सूर्यवंशी का साथ देने आरोन जॉर्ज आए हैं।
श्रीलंका की पारी
श्रीलंका की शुरुआत झटके के साथ हुई। किशन सिंह ने दुलनिथ सिगेरा को दीपेश के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ एक रन बना पाए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज विरान चमुदिथा का साथ देने विमथ दिनसारा आए। लेकिन दीपेश ने चमुदिथा को 25 के स्कोर पर आउट कर दिया। वह 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में चमिका हीनातिगाला ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। इसके अलावा सीथमिका सेनेविरत्ने ने 30 और विमथ दिनसारा ने 32 रनों की पारियां खेलीं। भारत के लिए हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान ने दो-दो विकेट लिए जबकि किशन सिंह, दीपेश देवेंद्रन और खिलान पटेल को एक-एक सफलता मिली।
Trending Videos
भारत की पारी जारी
भारत को पहला झटका सात रन के स्कोर पर रसिथ नीमसारा ने दिया। उन्होंने कप्तान आयुष म्हात्रे को निंदुवारा के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ सात रन बना पाए। अब वैभव सूर्यवंशी का साथ देने आरोन जॉर्ज आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीलंका की पारी
श्रीलंका की शुरुआत झटके के साथ हुई। किशन सिंह ने दुलनिथ सिगेरा को दीपेश के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ एक रन बना पाए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज विरान चमुदिथा का साथ देने विमथ दिनसारा आए। लेकिन दीपेश ने चमुदिथा को 25 के स्कोर पर आउट कर दिया। वह 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में चमिका हीनातिगाला ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। इसके अलावा सीथमिका सेनेविरत्ने ने 30 और विमथ दिनसारा ने 32 रनों की पारियां खेलीं। भारत के लिए हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान ने दो-दो विकेट लिए जबकि किशन सिंह, दीपेश देवेंद्रन और खिलान पटेल को एक-एक सफलता मिली।