सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   AUS vs ENG Ashes Highlights: Australia vs England Test Match Day 3 Scorecard Updates

AUS vs ENG Highlights: हेड और कैरी की शतकीय साझेदारी, इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को अबतक 356 रनों की बढ़त

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एडिलेड Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 19 Dec 2025 12:32 PM IST
सार

ENG vs AUS Ashes 2025: ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी की शानदार साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट में मजबूत स्थिति पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया को अब तक 356 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है।

विज्ञापन
AUS vs ENG Ashes Highlights: Australia vs England Test Match Day 3 Scorecard Updates
ट्रेविस हेड - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट में स्थिति मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 271 रन बनाए हैं और उसकी कुल बढ़त 356 रन की हो गई है। स्टंप्स के समय हेड 142 रन और कैरी 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 286 रन पर ऑलआउट की और 85 रनों की बढ़त ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 371 रन बनाए थे।
Trending Videos

हेड-कैरी का दमदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ा। यह उनका एडिलेड ओवल में चौथा शतक है। हेड ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए अबतक 122+ रनों की साझेदारी भी कर ली है जिससे ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 350 रन के पार पहुंच गई। इस दौरान कैरी ने भी पचासा जड़ा। हेड और कैरी ने तीसरे सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया और कंगारू टीम को मजबूत बढ़त दिला दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

ऑस्ट्रेलिया को लगे शुरुआती झटके
इंग्लैंड को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद दूसरी पारी में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने जल्द ही वीदराल्ड का विकेट गंवा दिया जिन्हें ब्राइडन कार्स ने अपना शिकार बनाया। वीदराल्ड एक ही रन बना सके। हालांकि, इसके बाद हेड और लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला जिससे टीम की बढ़त 100 रन के पार पहुंच गई। हालांकि, जोश टंग ने मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया जो 45 गेंदों पर एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए। लाबुशेन और हेड के बीच 45 रनों की साझेदारी हुई। 

हेड-ख्वाजा की साझेदारी
 दो झटके लगने के बावजूद हेड अपनी पारी आगे बढ़ाते रहे। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इस दौरान 72 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उनका साथ ख्वाजा ने बखूबी निभाया। विल जैक्स ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया जो अर्धशतक लगाने से चूक गए। ख्वाजा 51 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। ख्वाजा और हेड के बीच तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई। ख्वाजा के आउट होने के तुरंत बाद ही कैमरन ग्रीन भी पवेलियन लौट गए। ग्रीन को टंग ने अपना शिकार बनाया जो सात रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हेड और कैरी ने साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति पर पहुंचाया।

इंग्लैंड की पहली पारी
इससे पहले, इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत पहली पारी में आठ विकेट पर 213 रन से की। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने शानदार अर्धशतक लगाया। इन दोनों के बीच नौवें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हुई जिससे इंग्लैंड पहली पारी में 286 रन बनाने में सफल रहा। एक समय ऑस्ट्रेलिया 100 रन से ऊपर की बढ़त हासिल करने के करीब था, लेकिन स्टोक्स और आर्चर की साझेदारी से यह संभव नहीं हो सका। स्टोक्स और आर्चर के बीच इस साझेदारी को मिचेल स्टार्क ने तोड़ा। स्टार्क ने स्टोक्स को बोल्ड किया जो 198 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 83 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बोलैंड ने आर्चर को आउट कर इंग्लैंड की पहली पारी ऑलआउट कर दी। आर्चर 105 गेंदो पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, जोश टंग सात रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और बोलैंड को तीन-तीन विकेट मिले, जबकि नाथन लियोन को दो सफलता मिली। वहीं, स्टार्क और कैमरन ग्रीन ने एक-एक विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed