{"_id":"6944e9bd28bb355574048ad0","slug":"ben-stokes-avoids-injury-in-ashes-test-as-new-helmet-saves-him-from-starc-delivery-video-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ben Stokes: एशेज टेस्ट के दौरान स्टार्क की गेंद पर चोटिल होने से बचे स्टोक्स, नया हेलमेट आया काम; देखें वीडियो","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Ben Stokes: एशेज टेस्ट के दौरान स्टार्क की गेंद पर चोटिल होने से बचे स्टोक्स, नया हेलमेट आया काम; देखें वीडियो
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एडिलेड
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:29 AM IST
सार
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एशेज टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में बल्लेबाजी करने के दौरान चोटिल होने से बच गए। स्टार्क की गेंद स्टोक्स के हेलमेट पर लगी।
विज्ञापन
बेन स्टोक्स
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल कर ली है। इस बीच, मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सभी लोग चौंक गए। दरअसल, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के हेलमेट पर लगी जिससे वह घायल होने से बच गए। इसे देखकर सभी को फिलिप ह्यूज की याद गई।
Trending Videos
स्टोक्स एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे थे। उनके सामने मिचेल स्टार्क थे। स्टोक्स क्रीज पर टिक चुके थे जिससे स्टार्क परेशान हो रहे थे। स्टार्क ने 145 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी की। इस दौरान उनकी एक बाउंसर स्टोक्स के सिर के पिछले हिस्से में लगी। राहत की बात यह थी कि स्टोक्स ने हेलमेट पहन रखा था जिस पर पीछे प्रोटेक्शन भी था। अगर स्टोक्स पुराना हेलमेट पहनकर खेल रहे होते तो उन्हें गंभीर चोट भी लग सकती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैदान पर पहुंचा फिजियो
स्टार्क की गेंद जैसे ही स्टोक्स के हेलमेट पर लगी तो सभी हैरान रह गए। यहां तक कि कुछ सेकेंड के लिए स्टोक्स भी चौंक गए। जल्द ही मैदान पर फिजियो आए और उन्होंने स्टोक्स को देखा। मालूम हो कि कनकशन के मामले में तुरंत ही फिजियो मैदान पर आते हैं और खिलाड़ी को चेक करते हैं। अगर खिलाड़ी फिट नजर आता है तो उसे दोबारा बल्लेबाजी की अनुमति दी जाती है।
स्टार्क की गेंद जैसे ही स्टोक्स के हेलमेट पर लगी तो सभी हैरान रह गए। यहां तक कि कुछ सेकेंड के लिए स्टोक्स भी चौंक गए। जल्द ही मैदान पर फिजियो आए और उन्होंने स्टोक्स को देखा। मालूम हो कि कनकशन के मामले में तुरंत ही फिजियो मैदान पर आते हैं और खिलाड़ी को चेक करते हैं। अगर खिलाड़ी फिट नजर आता है तो उसे दोबारा बल्लेबाजी की अनुमति दी जाती है।
The same ball which k¡IIed Phil Hughes in 2013 but a different helmet which saved Ben Stokes today. pic.twitter.com/FsQ1Vi9Ihr
— Dive (@crickohlic) December 18, 2025
क्या है नए हेलमेट की विशेषता?
आइए जानते हैं कि स्टोक्स ने जो हेलमेट पहना था उसकी विशेषता क्या जिससे इंग्लैंड का कप्तान गंभीर रूप से चोटिल होने से बचा। इसके पीछे का कारण दरअसल आईसीसी के नियम और नए स्टैंडर्ड वाला हेलमेट है। इस हेलमेट की विशेषता यह है कि सिर के पीछे थोड़ी अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है। इस हेलमेट के कारण ही स्टोक्स को चोट नहीं लगी।
आइए जानते हैं कि स्टोक्स ने जो हेलमेट पहना था उसकी विशेषता क्या जिससे इंग्लैंड का कप्तान गंभीर रूप से चोटिल होने से बचा। इसके पीछे का कारण दरअसल आईसीसी के नियम और नए स्टैंडर्ड वाला हेलमेट है। इस हेलमेट की विशेषता यह है कि सिर के पीछे थोड़ी अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है। इस हेलमेट के कारण ही स्टोक्स को चोट नहीं लगी।
स्टोक्स ने आर्चर के साथ निभाई साझेदारी
इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत पहली पारी में आठ विकेट पर 213 रन से की। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने शानदार अर्धशतक लगाया। इन दोनों के बीच नौवें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हुई जिससे इंग्लैंड पहली पारी में 286 रन बनाने में सफल रहा। एक समय ऑस्ट्रेलिया 100 रन से ऊपर की बढ़त हासिल करने के करीब था, लेकिन स्टोक्स और आर्चर की साझेदारी से यह संभव नहीं हो सका। स्टोक्स और आर्चर के बीच इस साझेदारी को मिचेल स्टार्क ने तोड़ा। स्टार्क ने स्टोक्स को बोल्ड किया जो 198 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 83 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बोलैंड ने आर्चर को आउट कर इंग्लैंड की पहली पारी ऑलआउट कर दी। आर्चर 105 गेंदो पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, जोश टंग सात रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और बोलैंड को तीन-तीन विकेट मिले, जबकि नाथन लियोन को दो सफलता मिली। वहीं, स्टार्क और कैमरन ग्रीन ने एक-एक विकेट लिए।
इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत पहली पारी में आठ विकेट पर 213 रन से की। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने शानदार अर्धशतक लगाया। इन दोनों के बीच नौवें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हुई जिससे इंग्लैंड पहली पारी में 286 रन बनाने में सफल रहा। एक समय ऑस्ट्रेलिया 100 रन से ऊपर की बढ़त हासिल करने के करीब था, लेकिन स्टोक्स और आर्चर की साझेदारी से यह संभव नहीं हो सका। स्टोक्स और आर्चर के बीच इस साझेदारी को मिचेल स्टार्क ने तोड़ा। स्टार्क ने स्टोक्स को बोल्ड किया जो 198 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 83 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बोलैंड ने आर्चर को आउट कर इंग्लैंड की पहली पारी ऑलआउट कर दी। आर्चर 105 गेंदो पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, जोश टंग सात रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और बोलैंड को तीन-तीन विकेट मिले, जबकि नाथन लियोन को दो सफलता मिली। वहीं, स्टार्क और कैमरन ग्रीन ने एक-एक विकेट लिए।