सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA: UPCA to refund ticket prices after abandonment of 4th T20I know details

IND vs SA: प्रशंसकों के लिए खुशखबरी, लखनऊ में रद्द हुए चौथे टी20 के टिकट की राशि मिलेगी वापस; UPCA का फैसला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 18 Dec 2025 10:19 PM IST
सार

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच रद्द होने के बाद प्रशंसकों को टिकट की राशि वापस करने का फैसला किया है।

विज्ञापन
IND vs SA: UPCA to refund ticket prices after abandonment of 4th T20I know details
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (लखनऊ-चौथा टी20) - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के रद्द होने के बाद दर्शकों को टिकट की पूरी राशि वापस करने की घोषणा की है। यह मैच घने कोहरे और स्मॉग के कारण लखनऊ के इकाना स्टेडियम में नहीं हो सका। मैच का समय शाम 7 बजे निर्धारित था, लेकिन खराब दृश्यता के कारण अंपायरों द्वारा छह बार निरीक्षण के बाद बुधवार रात करीब 9:30 बजे मुकाबले को रद्द कर दिया गया।
Trending Videos

IND vs SA: UPCA to refund ticket prices after abandonment of 4th T20I know details
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (लखनऊ-चौथा टी20) - फोटो : PTI
यूपीसीए का बयान
यूपीसीए के सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता ने एक विज्ञप्ति में बताया, जिन दर्शकों ने ऑनलाइन टिकट बुक किए हैं, उन्हें टिकट की राशि उसी माध्यम से वापस की जाएगी, जिससे भुगतान किया गया था। रिफंड से संबंधित सूचना पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। दर्शकों को अपने ईमेल पर नजर रखने की सलाह दी जाती है।

उन्होंने बताया कि जिन दर्शकों ने ऑफलाइन टिकट खरीदे हैं, वे 20, 21 और 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे के बीच एकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के गेट नंबर-2 स्थित बॉक्स ऑफिस से रिफंड प्राप्त कर सकते हैं। ऑफलाइन टिकट धारकों को रिफंड के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा और इसके लिए उन्हें अपने मूल भौतिक टिकट तथा पहचान सत्यापन के लिए सरकारी पहचान पत्र की प्रति साथ लानी होगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि टिकट धारकों को बैंक विवरण के साथ रिफंड फॉर्म भरकर मूल टिकट जमा करना होगा। दस्तावेजों और जानकारी के सत्यापन के बाद ही रिफंड की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और राशि सीधे संबंधित बैंक खातों में भेजी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

IND vs SA: UPCA to refund ticket prices after abandonment of 4th T20I know details
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (लखनऊ-चौथा टी20) - फोटो : PTI
कई बार हुआ निरीक्षण, हालात नहीं सुधरे
स्टेडियम में कोहरा इतना घना था कि हवा में गेंद को ट्रैक करना फील्डरों के लिए खतरनाक माना गया। इसी वजह से टॉस को लगातार टालना पड़ा। अंपायर्स ने कुल छह बार मैदान का निरीक्षण किया लेकिन अंत में उन्होंने मैच रद्द करने का फैसला लिया। मैच का टॉस 6:30 बजे होना था, लेकिन कोहरे की वजह से इसमें देरी हुई। पहला निरीक्षण शाम 6:50 बजे तय किया गया था, लेकिन हालात नहीं सुधरे। इसके बाद 7:30, 8:00, 8:30, 9:00 और 9:25 बजे तक लगातार निरीक्षण किए गए।

7:30 बजे हुए निरीक्षण के दौरान अंपायरों ने मैदान पर दृश्यता की जांच भी की, जिसमें एक अंपायर पिच के पास खड़े होकर बाउंड्री पर मौजूद साथी से यह पूछते नजर आए कि क्या वे एक-दूसरे और गेंद को साफ देख पा रहे हैं। इस दौरान बीसीसीआई उपाध्यक्ष और यूपीसीए अध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मैदान पर आकर हालात का जायजा लेते दिखे, लेकिन सभी आकलनों में दृश्यता खेल के लिए अनुपयुक्त पाई गई।

IND vs SA: UPCA to refund ticket prices after abandonment of 4th T20I know details
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (लखनऊ-चौथा टी20) - फोटो : PTI
खिलाड़ियों को लौटना पड़ा ड्रेसिंग रूम
दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरुआत में हल्का वॉर्म-अप करने मैदान पर उतरी थी, लेकिन कोहरा लगातार बने रहने के कारण उन्हें वापस ड्रेसिंग रूम लौटना पड़ा। हालांकि, अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए थे और दोनों टीमों के खिलाड़ी काफी देर तक मैदान के आसपास वॉर्म-अप करते नजर आए। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी इस दौरान घने कोहरे के बीच फेस मास्क पहने देखा गया।

IND vs SA: UPCA to refund ticket prices after abandonment of 4th T20I know details
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (लखनऊ-चौथा टी20) - फोटो : PTI
बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हुआ मैच
कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार न होने पर आखिरकार अधिकारियों ने एक भी गेंद फेंके बिना मैच रद्द करने का फैसला लिया। स्टार स्पोर्ट्स पर हालात पर टिप्पणी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा, 'गेंदबाजों के नजरिए से ये बिल्कुल अलग परिस्थितियां हैं। मैंने पहले कभी ऐसे हालात नहीं देखे। आप समझ सकते हैं कि फील्डर टॉस में देरी क्यों चाहते हैं।' स्टेन ने आगे कहा, 'कल रात करीब 8 बजे मैं मॉल तक गया था और हालात बेहद खराब थे। 20 मीटर आगे तक दिखना मुश्किल था। मुझे डर है कि स्थिति और खराब हो सकती है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed