सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   SMAT Final 2025: Jharkhand captain ishan kishan speaks on winning final against Haryana

SMAT Final: झारखंड की खिताबी जीत से कप्तान ईशान किशन गदगद, बोले- स्टाफ और खिलाड़ियों के भरोसे से मिली ट्रॉफी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पुणे Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 18 Dec 2025 09:56 PM IST
सार

हरियाणा के खिलाफ खिताबी मुकाबले में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शतक के साथ जीत की नींव रखी और गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को लगातार झटके दिए। इस प्रदर्शन के लिए किशन को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

विज्ञापन
SMAT Final 2025: Jharkhand captain ishan kishan speaks on winning final against Haryana
ईशान किशन - फोटो : BCCI- videograb
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान ईशान किशन ने जीत के बाद टीम के सामूहिक प्रयास को इसका सबसे बड़ा कारण बताया। फाइनल में शानदार शतक जड़ने वाले ईशान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मुकाबले के बाद ईशान किशन ने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत उपलब्धियों से ज्यादा टीम के साथियों का प्यार और समर्थन मिला। 
Trending Videos

'हम आक्रामक क्रिकेट खेलने की रणनीति से उतरे थे'
इस मैच में ईशान किशन ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 49 गेंदों में अपना सैकड़ा पूरा किया। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में अभिषेक शर्मा के बराबर पहुंच गए। दोनों के नाम इस टूर्नामेंट में पांच-पांच शतक दर्ज हैं। जब उनसे मजाकिया अंदाज में लंच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'कुछ खास नहीं, बस टीम के सभी साथियों से बहुत सारा प्यार मिला।'
 
विज्ञापन
विज्ञापन

ईशान ने फाइनल में बड़े स्कोर के पीछे टीम की रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि शुरुआत से ही बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आजादी दी गई थी। उन्होंने कहा, 'हम टूर्नामेंट को देखते हुए बड़े शॉट खेलने की सोच के साथ उतरे थे, भले ही विकेट गिरें। दुर्भाग्य से विराट सिंह जल्दी आउट हो गए, लेकिन हमारा लक्ष्य रन बनाते रहना था।'

कुशाग्र के साथ साझेदारी को बताया अहम
कप्तान ने कुमार कुशाग्र के साथ हुई 177 रनों की साझेदारी को बेहद अहम बताया। ईशान बोले, 'कुशाग्र ने दूसरे छोर से बेहतरीन बल्लेबाजी की। वह आत्मविश्वास के साथ रन बना रहे थे, जिससे मुझे खुलकर खेलने में मदद मिली।' ईशान किशन ने यह भी कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत में ही टीम के साथ चर्चा कर ली गई थी कि सभी बल्लेबाज  सकारात्मक सोच के साथ खेलेंगे। उन्होंने आगे कहा, 'हमने शुरुआत में ही बात की थी कि बल्लेबाजों को आजादी देंगे और पॉजिटिव क्रिकेट खेलेंगे। पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी, खासकर पहली पारी में और इसी का हमें फायदा मिला।'

गेंदबाजों और सपोर्ट स्टाफ की तारीफ की
कप्तान ने टीम के गेंदबाजों और सपोर्ट स्टाफ की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'पूरा सपोर्ट स्टाफ शानदार रहा। अगर कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं होता था तो वे उसे लगातार मोटिवेट करते थे। गेंदबाजों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। विकास ने शुरुआती विकेट लिए, अनुकूल ने पूरे टूर्नामेंट में 18 विकेट झटके और सुशांत सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed