SMAT Final: झारखंड की खिताबी जीत से कप्तान ईशान किशन गदगद, बोले- स्टाफ और खिलाड़ियों के भरोसे से मिली ट्रॉफी
हरियाणा के खिलाफ खिताबी मुकाबले में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शतक के साथ जीत की नींव रखी और गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को लगातार झटके दिए। इस प्रदर्शन के लिए किशन को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
विस्तार
इस मैच में ईशान किशन ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 49 गेंदों में अपना सैकड़ा पूरा किया। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में अभिषेक शर्मा के बराबर पहुंच गए। दोनों के नाम इस टूर्नामेंट में पांच-पांच शतक दर्ज हैं। जब उनसे मजाकिया अंदाज में लंच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'कुछ खास नहीं, बस टीम के सभी साथियों से बहुत सारा प्यार मिला।'
कप्तान ने कुमार कुशाग्र के साथ हुई 177 रनों की साझेदारी को बेहद अहम बताया। ईशान बोले, 'कुशाग्र ने दूसरे छोर से बेहतरीन बल्लेबाजी की। वह आत्मविश्वास के साथ रन बना रहे थे, जिससे मुझे खुलकर खेलने में मदद मिली।' ईशान किशन ने यह भी कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत में ही टीम के साथ चर्चा कर ली गई थी कि सभी बल्लेबाज सकारात्मक सोच के साथ खेलेंगे। उन्होंने आगे कहा, 'हमने शुरुआत में ही बात की थी कि बल्लेबाजों को आजादी देंगे और पॉजिटिव क्रिकेट खेलेंगे। पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी, खासकर पहली पारी में और इसी का हमें फायदा मिला।'
Moments to cherish 🤗
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 18, 2025
Jharkhand Captain Ishan Kishan receives the coveted Trophy from BCCI Hon. Treasurer Mr. A. Raghuram Bhat 🏆👏
Scorecard ▶️ https://t.co/3fGWDCTjoo#SMAT | @IDFCFIRSTBank | @ishankishan51 pic.twitter.com/KoEhrdwPB3
कप्तान ने टीम के गेंदबाजों और सपोर्ट स्टाफ की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'पूरा सपोर्ट स्टाफ शानदार रहा। अगर कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं होता था तो वे उसे लगातार मोटिवेट करते थे। गेंदबाजों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। विकास ने शुरुआती विकेट लिए, अनुकूल ने पूरे टूर्नामेंट में 18 विकेट झटके और सुशांत सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।'