सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Syed Mushtaq Ali Trophy Final Haryana vs Jharkhand toss scorecard Pune SMAT Final highlights

SMAT Final: झारखंड की टीम बनी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की नई विजेता, ईशान किशन की कप्तानी में रचा इतिहास

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पुणे Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 18 Dec 2025 08:56 PM IST
सार

झारखंड ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हरियाणा को 69 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने ईशान किशन की कप्तानी में पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की।

विज्ञापन
Syed Mushtaq Ali Trophy Final Haryana vs Jharkhand toss scorecard Pune SMAT Final highlights
झारखंड बनाम हरियाणा - फोटो : BCCI- videograb
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड की टीम ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। ईशान किशन की कप्तानी में टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब पहली बार जीता। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हरियाणा ने टॉस जीतकर झारखंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। ईशान किशन के शतक और कुमार कुशाग्र के अर्धशतक की मदद से टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 262 रन बनाए। जवाब में हरियाणा की टीम 18.3 ओवर में सिर्फ 193 रन ही बना सकी और 69 रन से मुकाबला हार गई। 
Trending Videos

पहली बार झारखंड बना विजेता
झारखंड की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब पहली बार जीता है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों टीमें पहली बार फाइनल मुकाबला खेलने उतरी थीं, जिसमें झारखंड ने बाजी मारी। नीचे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की विजेता टीमों की लिस्ट है...

विज्ञापन
विज्ञापन

ताश के पत्तों की तरह बिखरा हरियाणा का खेमा
263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की शुरुआत झटकों के साथ हुई। विकास सिंह ने पारी के पहले ही ओवर में कप्तान अंकित कुमार और आशीष सिवाच को अपना शिकार बनाया। दोनों खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद अर्श रंगा को सुशांत मिश्रा ने बोल्ड किया। वह सिर्फ 17 रन बना पाए। इस मुकाबले में हरियाणा के बल्लेबाज झारखंड के गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर टिक नहीं सके। नियमित अंतराल पर उनके विकेट गिरते रहे, और जिसके नतीजतन उन्हें मैच गंवाना पड़ा। हरियाणा के लिए सर्वाधिक रन यशवर्धन दलाल ने बनाए। उन्होंने 22 गेंदों में 53 रन बनाए। उनके अलावा समंत जाखर ने 38 और निशांत सिंधु ने 31 रनों की पारियां खेलीं। झारखंड के लिए सुशांत मिश्रा और बाल कृष्ण ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि विकास और अनुकूल रॉय को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं।
 

ईशान किशन ने जड़ा शतक, कुशाग्र ने अर्धशतक लगाया
इससे पहले, ईशान किशन के शतक और कुमार कुशाग्र के अर्धशतक की मदद से झारखंड ने हरियाणा के सामने 263 रनों का लक्ष्य रखा। झारखंड की शुरुआत इस मैच में झटके साथ हुई। पहले ही ओवर में अंशुल कंबोज ने विराट सिंह को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ दो रन बना सके। इसके बाद सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को कुमार कुशाग्र का साथ मिला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान ईशान किशन ने 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में अभिषेक शर्मा के बराबर पहुंच गए। दोनों के नाम इस टूर्नामेंट में पांच-पांच शतक दर्ज हैं। 

सुमित कुमार ने ईशान और कुशाग्र की साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने कप्तान ईशान को बोल्ड किया। वह 49 गेंदों में छह चौके और 10 छक्के की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कुशाग्र को जाखर ने अपना शिकार बनाया। वह 38 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 81 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मोर्चा अनुकूल रॉय और रॉबिन मिंज ने संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 75 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। अनुकूल 20 गेंदों में 40 और रॉबिन 14 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। हरियाणा के लिए अंशुल कंबोज, सुमित कुमार और समंत जाखर ने एक-एक विकेट लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed