सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Sri Lanka named Dasun Shanaka as skipper of its preliminary 25-member squad for the T20 World Cup
IND Inning
95/1 (8.4 ov)
N. Tilak Varma 21(11)*
Sanju Samson 36 (20)
South Africa elected to bowl

T20 WC: श्रीलंका ने टी20 विश्व कप के लिए प्रारंभिक टीम घोषित की, असलंका की कप्तानी से छुट्टी; इन्हें मिली कमान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 19 Dec 2025 04:23 PM IST
सार

टी20 विश्व कप के लिए अब ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है और सह मेजबान श्रीलंका ने भी इसके लिए कमर कस ली है। श्रीलंका ने चरिथ असलंका को टी20 टीम के कप्तानी पद से हटा दिया है। 

विज्ञापन
Sri Lanka named Dasun Shanaka as skipper of its preliminary 25-member squad for the T20 World Cup
चरिथ असलंका - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्रीलंका ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए शुक्रवार को 25 सदस्यीय प्रारंभिक टीम की घोषणा की है। श्रीलंका ने चरिथ असलंका को कप्तानी पद से हटा दिया है और उनकी जगह दासुन शनाका को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में वापसी करने वाले प्रमोदया विक्रमसिंघा ने कहा कि असलंका की खराब बल्लेबाजी फॉर्म और शनाका के पिछले तीन विश्व कप खेलने के अनुभव ने इस फैसले में अहम भूमिका निभाई।
Trending Videos

असलंका को कप्तानी से हटाने की तेज थीं अटकलें
असलंका ने पिछले महीने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान का सीमित ओवर का दौरा बीच में ही छोड़ दिया था जिसके बाद से ही उन्हें कप्तानी से हटाने की अटकलें लगना शुरू हो गई थी। विक्रमसिंघा ने कहा, शनाका की भूमिका ऑलराउंडर की होगी। जब मैंने चयनकर्ता का पद छोड़ा, तब शनाका कप्तान थे। असलंका उस समय हमारी दीर्घकालिक योजनाओं में शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

श्रीलंका के ग्रुप में कौन-कौन सी टीमें शामिल?
टी20 विश्व कप में श्रीलंका के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और ओमान की टीम शामिल है। इस वैश्विक टूर्नामेंट की शुरुआत सात फरवरी से होगी। विक्रमसिंघा ने कहा कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले चयनकर्ताओं को असलांका को कप्तानी के बोझ से मुक्त करने की जरूरत थी। असलांका बल्लेबाज के तौर पर टीम का हिस्सा रहेंगे।

टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंका की प्रारंभिक टीम:
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कमिल मिशारा, कुसल परेरा, धनंजय डि सिल्वा, निरोशन डिकवेला, जनिथ लियानागे, चरिथ असलंका, कामिंदु मेंडिस, पवन रत्नायके, साहन अराचिगे, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, मिलान रत्नायके, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा, दुष्मंता चमीरा, प्रमोद मदुशान, मथीशा पथिराना, दिलशान मादुशांका, महीश तीक्ष्णा, दुशान हेमंता, विजयकांत वियासकांत और त्रविण मैथ्यू।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed