सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2026:Josh Inglis availability comes under scanner after LSG bags Aussie for Rs 8.6 crore know

IPL 2026: नीलामी में मिले 8.6 करोड़ रुपये...जोश इंग्लिस ने बदल दिया शादी का प्लान? पंजाब किंग्स में नाराजगी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Fri, 19 Dec 2025 04:33 PM IST
सार

आईपीएल 2026 की नीलामी में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को 8.6 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे पहले वह पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। नीलामी से पहले उन्होंने बीसीसीआई को सूचित किया था कि वह सिर्फ चार मैचों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे। अब खबर आ रही है कि इंग्लिस ने अपने प्लान में बदलाव करने का फैसला लिया है और वह ज्यादा मैचों के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।

विज्ञापन
IPL 2026:Josh Inglis availability comes under scanner after LSG bags Aussie for Rs 8.6 crore know
जोश इंग्लिस - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस की आईपीएल 2026 में उपलब्धता को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में हुई खिलाड़ियों के नीलामी में लखनऊ सुपर जाएंट्स उन्हें 8.6 करोड़ रुपये में खरीदा, जिसके बाद बीसीसीआई और उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की चिंता बढ़ गई है। बीसीसीआई ने नीलामी से पहले सभी 10 टीमों को साफ तौर पर सूचित किया था कि इंग्लिस अपनी शादी के कारण आईपीएल 2026 में सिर्फ चार मैचों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे। इसी सीमित उपलब्धता के चलते पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था, हालांकि फ्रेंचाइजी उन्हें बनाए रखना चाहती थी।
Trending Videos


इंग्लिस ने लिया निजी कार्यक्रम में बदलाव का फैसला?
अब यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या इंग्लिस ने नीलामी के बाद अपने निजी कार्यक्रम में बदलाव करने का फैसला किया है। इसी कारण बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल पूरे मामले पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। नीलामी के दौरान लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 30 वर्षीय इंग्लिस को लेकर कड़ी बोली लगी, जिसमें अंततः लखनऊ ने बाजी मार ली। उनकी यह कीमत पंजाब किंग्स के साथ पिछले करार से करीब 6 करोड़ रुपये ज्यादा रही। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्र के हवाले से कहा, इंग्लिस की उपलब्धता को लेकर जानकारी पहले से साफ थी। अब यह देखना होगा कि उनके निजी प्लान में कोई बदलाव हुआ है या फिर कुछ टीमों को दूसरों से ज्यादा जानकारी थी।'
विज्ञापन
विज्ञापन


पंजाब किंग्स ने नहीं दर्ज कराई शिकायत 
पंजाब किंग्स ने अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इंग्लिस की शादी 18 अप्रैल को तय है, जिसके बाद हनीमून के चलते वह आईपीएल 2026 का बड़ा हिस्सा मिस कर सकते थे। आगामी आईपीएल सत्र की शुरुआत 26 मार्च से होनी है। लखनऊ और हैदराबाद दोनों टीमों के सपोर्ट स्टाफ में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और कोचों की अच्छी-खासी मौजूदगी है। लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर और डायरेक्टर टॉम मूडी हैं, जबकि हैदराबाद की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस कर रहे हैं। टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के असिस्टेंट कोच रह चुके हैं।

हैदराबाद के गेंदबाजी कोच वरुण आरोन ने नीलामी के बाद कहा था, 'उनकी अनुपलब्धता निजी कारणों से थी, लेकिन ऐसे फैसले बदल भी सकते हैं। ऑक्शन के बाद परिस्थितियां अलग हो जाती हैं।' वहीं, जोश इंग्लिस ने कहा कि उन्हें अपने आईपीएल अनुबंध के बारे में नीलामी खत्म होने के बाद ही पता चला। उन्होंने एबीसी स्पोर्ट से कहा, 'मैं इस साल  पूरी तरह उपलब्ध नहीं हूं क्योंकि अप्रैल की शुरुआत में मेरी शादी है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं चुना जाऊंगा।' आईपीएल 2025 में इंग्लिस ने ‘डिसरप्टर’ की भूमिका निभाते हुए 11 मैचों में 278 रन बनाए थे, उनका स्ट्राइक रेट 163 रहा। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 73 रन और क्वालिफायर-2 में 38 रन की अहम पारी खेलकर पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed