IND Inning
97/1 (8.4 ov)
N. Tilak Varma 23(11)*
Sanju Samson 36 (20)
South Africa elected to bowl
{"_id":"6945447afc5fc3409c019da3","slug":"rohit-sharma-yashasvi-jaiswal-to-miss-initial-vijay-hazare-games-as-mumbai-know-reason-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vijay Hazare Trophy: मुंबई के लिए शुरुआती मुकाबले नहीं खेलेंगे रोहित-यशस्वी, मुख्य चयनकर्ता ने बताई वजह","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Vijay Hazare Trophy: मुंबई के लिए शुरुआती मुकाबले नहीं खेलेंगे रोहित-यशस्वी, मुख्य चयनकर्ता ने बताई वजह
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Fri, 19 Dec 2025 05:56 PM IST
सार
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में शुरुआती मुकाबले नहीं खेलेंगे। चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है। यशस्वी फिलहाल पेट की समस्या से जूझ रहे हैं, इसलिए वह अनुपलब्ध रहेंगे।
विज्ञापन
रोहित-यशस्वी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में शुरुआती मुकाबले नहीं खेलेंगे। इसकी जानकारी मुंबई टीम के मुख्य चयनकर्ता संजय पाटिल ने दी। उन्होंने बताया कि आगामी टूर्नामेंट में टीम शुरुआती मुकाबलों में युवा खिलाड़ियों के साथ उतरेगी।
Trending Videos
युवाओं को मिलेगा मौका
संजय पाटिल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के शुरुआती मुकाबलों में युवाओं को मौका मिलेगा। यही वजह है कि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा, 'रोहित, जायसवाल, दुबे और रहाणे भी कम से कम पहले दो मैचों के लिए मुंबई टीम का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि सिलेक्शन पैनल एक युवा टीम के साथ आगे बढ़ रहा है।'
संजय पाटिल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के शुरुआती मुकाबलों में युवाओं को मौका मिलेगा। यही वजह है कि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा, 'रोहित, जायसवाल, दुबे और रहाणे भी कम से कम पहले दो मैचों के लिए मुंबई टीम का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि सिलेक्शन पैनल एक युवा टीम के साथ आगे बढ़ रहा है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
पेट की समस्या से जूझ रहे यशस्वी
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। वह पेट संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं। पाटिल ने यशस्वी के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट देते हुए कहा, 'यशस्वी पेट की समस्या का इलाज करवा रहे हैं और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। हमने सोचा कि युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। लेकिन जब भी वे उपलब्ध होंगे, उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा।'
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। वह पेट संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं। पाटिल ने यशस्वी के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट देते हुए कहा, 'यशस्वी पेट की समस्या का इलाज करवा रहे हैं और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। हमने सोचा कि युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। लेकिन जब भी वे उपलब्ध होंगे, उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा।'
24 दिसंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट
विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की टीम ग्रुप सी में शामिल है। उनके साथ पंजाब, उत्तराखंड, सिक्किम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा और हिमाचल प्रदेश की टीमें भी इस ग्रुप का हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी, जिसके मुकाबले अहमदाबाद, राजकोट, जयपुर और बंगलूरू में खेले जाएंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की टीम ग्रुप सी में शामिल है। उनके साथ पंजाब, उत्तराखंड, सिक्किम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा और हिमाचल प्रदेश की टीमें भी इस ग्रुप का हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी, जिसके मुकाबले अहमदाबाद, राजकोट, जयपुर और बंगलूरू में खेले जाएंगे।