सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA 5th T20 Weather Forecast Ahmedabad India vs South Africa Pitch Report Narendra Modi Stadium

IND vs SA Weather: भारत-द.अफ्रीका के बीच पांचवें टी20 में कोहरा डालेगा खलल? अहमदाबाद में कैसा है मौसम का हाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 19 Dec 2025 10:39 AM IST
सार

Ahmedabad Weather Forecast, IND vs SA 5th T20 2025: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज अहमदाबाद में पांचवां टी20 मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले मौसम को लेकर प्रशंसकों की चिंता बढ़ गई है। 

विज्ञापन
IND vs SA 5th T20 Weather Forecast Ahmedabad India vs South Africa Pitch Report Narendra Modi Stadium
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका - फोटो : ICC/BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 मुकाबला कोहरे के कारण रद्द करना पड़ा था। अब दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांचवां टी20 खेला जाएगा। पिछला मुकाबला जिस तरह कोहरे की भेंट चढ़ा उसके बाद पांचवें टी20 पर सभी की नजरें लग गई हैं। भारत फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है और वह अब यहां से सीरीज गंवा नहीं सकता। हालांकि, टीम के पास वनडे के बाद टी20 सीरीज भी अपने नाम करने का सुनहरा अवसर होगा। 
Trending Videos

चौथे मैच में नहीं हो सका था टॉस
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच बुधवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया था। घने कोहरे के चलते दृश्यता बेहद खराब रही, जिससे खेल कराना संभव नहीं हो सका। स्टेडियम में कोहरा इतना घना था कि हवा में गेंद को ट्रैक करना फील्डरों के लिए खतरनाक माना गया। इसी वजह से टॉस को लगातार टालना पड़ा। अंपायर्स ने कुल छह बार मैदान का निरीक्षण किया लेकिन अंत में उन्होंने मैच रद्द करने का फैसला लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

अहमदाबाद में स्थिति बेहतर 
अब इस टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है। लखनऊ के विपरीत अहमदाबाद का मैदान पारंपरिक रूप से खेलने के लिए भरोसेमंद परिस्थितियां प्रदान करता रहा है और प्रतिस्पर्धी उच्च स्कोर वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए जाना जाता है। लखनऊ में हार्दिक पांड्या फेस मास्क पहने अभ्यास करते देखे गए थे जिसके बाद प्रदुषण को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई थी। देश के विभिन्न हिस्सों में वायु प्रदुषण ने गंभीर चिंता पैदा की है, लेकिन अहमदाबाद में स्थिति सकारात्मक है। 

अहमदाबाद के हवा की बात करें तो शहर का AQI मध्यम और अस्वस्थ बना हुआ है। 18 दिसंबर को रीडिंग लगभग 139 थी, लेकिन पूर्वानुमानों से संकेत मिलता है कि 19-20 दिसंबर के दौरान यह बढ़कर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच सकता है। इसके बावजूद, दृश्यता प्रभावित होने की उम्मीद नहीं है और वायु गुणवत्ता से खेल में बाधा आने की संभावना नहीं है। महत्वपूर्ण बात यह है कि अहमदाबाद में प्रदूषण का स्तर चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान लखनऊ में दर्ज किए गए स्तर से काफी कम है। 

अहमदाबाद में कैसा रहेगा मौसम?
अहमदाबाद के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को क्रिकेट के लिए परिस्थितियां काफी हद तक अनुकूल रहेंगी। भारतीय मौसम विभाग के आधिकारिक पूर्वानुमानों के मुताबिक, शाम भर आसमान साफ रहने की संभावना है। मैच के दौरान तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को आरामदायक माहौल मिलेगा। बारिश की कोई खास संभावना नहीं है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कोहरे की भी कोई संभावना नहीं है जिससे दृश्यता प्रभावित हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed