सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Kapil Dev said Gautam Gambhir is a manager, not a coach know details

Kapil Dev on Gautam Gambhir: 'वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं', गंभीर की भूमिका पर कपिल देव की दो टूक

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 18 Dec 2025 11:10 PM IST
सार

कपिल देव ने कहा कि आधुनिक क्रिकेट में मुख्य कोच का काम खिलाड़ियों को तकनीक सिखाना नहीं, बल्कि टीम को मैनेज करना और उन्हें आत्मविश्वास देना है। उन्होंने गौतम गंभीर को कोच नहीं, बल्कि टीम का मैनेजर बताया। गंभीर की रणनीतियों पर हो रही आलोचनाओं के बीच यह बयान चर्चा में है।

विज्ञापन
Kapil Dev said Gautam Gambhir is a manager, not a coach know details
कपिल देव - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने गुरुवार को कहा कि आधुनिक क्रिकेट में मुख्य कोच की भूमिका असल में खिलाड़ियों को कोचिंग देने से ज्यादा उन्हें मैनेज करने की होती है। उन्होंने यह टिप्पणी भारत के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर की कार्यशैली को लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच की।
Trending Videos

'गंभीर कोच नहीं हो सकते'
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से टेस्ट सीरीज हार के बाद गौतम गंभीर को लगातार खिलाड़ियों के रोटेशन और पार्ट-टाइम गेंदबाजों पर निर्भरता के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स के आईसीसी सेंटेनरी सेशन में कपिल देव ने कहा, 'आज 'कोच' शब्द को गलत तरीके से समझा जाता है। गौतम गंभीर कोच नहीं हो सकते, वह टीम के मैनेजर हो सकते हैं। कोच वो होते हैं जो स्कूल या कॉलेज में सिखाते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'आप किसी लेग स्पिनर या विकेटकीपर को कैसे कोच कर सकते हैं, जब वे पहले से उस कला में माहिर हैं? ऐसे में सबसे जरूरी काम मैनेजमेंट का होता है। एक मैनेजर खिलाड़ियों को भरोसा देता है, हौसला बढ़ाता है और उन्हें यह एहसास दिलाता है कि वे बेहतर कर सकते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन

कपिल देव ने समझाई 'कोच' की परिभाषा
कपिल ने कप्तान और मैनेजर की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को मानसिक रूप से सहज महसूस कराना बेहद जरूरी है। उन्होंने आगे कहा, 'कप्तान या मैनेजर का काम टीम को आराम और आत्मविश्वास देना है। खासकर उन खिलाड़ियों को, जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।' अपने कप्तानी अनुभव को साझा करते हुए कपिल ने कहा, 'जो खिलाड़ी शतक बनाता है, उसके साथ मैं डिनर पर नहीं जाऊंगा। मैं उन लोगों के साथ वक्त बिताना पसंद करता हूं, जो संघर्ष कर रहे हों, ताकि उन्हें आत्मविश्वास मिले।'

गवास्कर होते टी20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
कपिल देव ने यह भी कहा कि अगर सुनील गावस्कर आज के दौर में खेलते, तो वे टी20 क्रिकेट के भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होते। उन्होंने कहा, 'जिन खिलाड़ियों का डिफेंस मजबूत होती है, उनके लिए आक्रमण करना आसान होता है। डिफेंस सबसे कठिन चीज है।'

मिताली राज की भावुक यादें
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व भारतीय महिला कप्तान मिताली राज ने भारत की हालिया घरेलू वैश्विक जीत को याद करते हुए कहा, 'ट्रॉफी पर ‘इंडिया’ लिखा देखना बहुत भावुक पल था। पहले हमेशा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या न्यूजीलैंड का नाम होता था। घर में जीतना हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी।' उन्होंने कहा कि जब दर्शकों की जोरदार आवाज गूंजी, तभी उन्हें एहसास हुआ कि भारत सच में चैंपियन बन चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed