{"_id":"6945087355c946dd65088e92","slug":"sourav-ganguly-slaps-rs-50-cr-defamation-suit-on-football-fan-club-official-dragging-his-name-in-messi-fiasco-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sourav Ganguly: गांगुली ने फुटबॉल फैन क्लब पर दायर किया 50 करोड़ का मानहानि मुकदमा, मेसी से जुड़ा है मामला","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Sourav Ganguly: गांगुली ने फुटबॉल फैन क्लब पर दायर किया 50 करोड़ का मानहानि मुकदमा, मेसी से जुड़ा है मामला
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:40 PM IST
सार
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक फुटबॉल फैन क्लब के अधिकारी पर मानहानी का मुकादमा किया है। लियोन मेसी के कार्यक्रम में हुए विवाद पर उनका नाम घसीटे जाने के बाद गांगुली ने यह कदम उठाया है।
विज्ञापन
सौरव गांगुली
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
लियोनल मेसी का भारत दौरा भले ही समाप्त हो गया है, लेकिन कोलकाता में उनके कार्यक्रम के दौरान उठा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोलकाता स्थित एक फुटबॉल फैन क्लब के अधिकारी पर मानहानी का मुकादमा किया है। गांगुली ने यह कदम तब उठाया है जब मेसी विवाद में उनका नाम झूठे तरीके से घसीटा गया और उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिया गया।
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
क्रिकेटर से खेल प्रशासक बने गांगुली ने अर्जेंटीना फुटबॉल फैन क्लब के उत्तम साहा के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। साहा ने एक पत्रकार से बातचीत में गांगुली पर मेसी के जीओएटी इंडिया टूर का मुख्य आयोजक होने का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि गिरफ्तार मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता केवल एक मोहरा है। कोलकाता पुलिस के साइबर सेल को भेजे गए अपने ईमेल शिकायत में गांगुली ने कहा कि उस व्यक्ति के बयानों ने उनकी प्रतिष्ठा और मानसिक शांति को प्रभावित किया है। अपने ईमेल में गांगुली ने कहा कि अपने कई दशकों के पेशेवर करियर में उन्होंने देश और दुनिया भर में एक खिलाड़ी और खेल प्रशासक के रूप में ख्याति अर्जित की है और ये बेबुनियाद बयान उनकी इस छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से दिए गए हैं।
गांगुली को 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी मेसी और उनके दल को सम्मानित करने के लिए मंच पर उपस्थित रहना था, लेकिन मेसी के स्टेडियम से समय से पहले चले जाने के बाद सॉल्ट लेक स्टेडियम में दर्शकों द्वारा मचाई गई व्यापक हिंसा के मद्देनजर कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
Trending Videos
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
क्रिकेटर से खेल प्रशासक बने गांगुली ने अर्जेंटीना फुटबॉल फैन क्लब के उत्तम साहा के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। साहा ने एक पत्रकार से बातचीत में गांगुली पर मेसी के जीओएटी इंडिया टूर का मुख्य आयोजक होने का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि गिरफ्तार मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता केवल एक मोहरा है। कोलकाता पुलिस के साइबर सेल को भेजे गए अपने ईमेल शिकायत में गांगुली ने कहा कि उस व्यक्ति के बयानों ने उनकी प्रतिष्ठा और मानसिक शांति को प्रभावित किया है। अपने ईमेल में गांगुली ने कहा कि अपने कई दशकों के पेशेवर करियर में उन्होंने देश और दुनिया भर में एक खिलाड़ी और खेल प्रशासक के रूप में ख्याति अर्जित की है और ये बेबुनियाद बयान उनकी इस छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांगुली को 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी मेसी और उनके दल को सम्मानित करने के लिए मंच पर उपस्थित रहना था, लेकिन मेसी के स्टेडियम से समय से पहले चले जाने के बाद सॉल्ट लेक स्टेडियम में दर्शकों द्वारा मचाई गई व्यापक हिंसा के मद्देनजर कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।