TMC Vs BJP: 'आपकी वजह से बंगाल पीड़ित है', PM मोदी के हमले पर टीएमसी ने लगाई आरोपों की झड़ी
टीएमसी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणियों पर तीखा पलटवार किया है। पार्टी ने केंद्र पर राज्य का बकाया रोकने, उसकी सांस्कृतिक पहचान का अपमान करने और उसके लोगों को निशाना बनाने का आरोप लगाया।
विस्तार
TMC की प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री मोदी के उस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल के लोग टीएमसी के हर क्षेत्र में कुशासन के कारण परेशान हैं। इसीलिए बीजेपी ही लोगों की उम्मीद है।
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, "20 दिसंबर को दोपहर में मैं रानाघाट में बीजेपी की रैली को संबोधित करूंगा। पश्चिम बंगाल के लोगों को केंद्र सरकार की कई जन-हितैषी पहलों से फायदा हो रहा है। साथ ही, वे टीएमसी के हर क्षेत्र में कुशासन के कारण परेशान हैं। टीएमसी की लूट और गुंडागर्दी ने सारी हदें पार कर दी हैं। इसीलिए, बीजेपी ही लोगों की उम्मीद है।"
पीएम मोदी के पोस्ट पर टीएमसी का पलटवार
इस पर पलटवार करते हुए टीएमसी ने कहा कि "आप सही कह रहे हैं, मिस्टर मन की बात प्रधानमंत्री। बंगाल परेशान है। लेकिन बंगाल आपकी वजह से परेशान है।"
You’re right, Mr. Mann-Ki-Baat Prime Minister. Bengal is suffering. But Bengal is suffering because of you.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) December 19, 2025
👉 Because your Govt. is withholding our rightful dues of nearly ₹2 lakh crore, despite collecting over ₹6.5 lakh crore in GST and direct taxes between 2017-18 and… https://t.co/h6uSchEFD3 pic.twitter.com/TqFDDslvq9
ये भी पढ़ें: SIR: तमिलनाडु-गुजरात में एसआईआर के तहत ड्राफ्ट सूची जारी, दोनों राज्यों में हटाए गए डेढ़ करोड़ से अधिक मतदाता
पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने बंगाल के करीब दो लाख करोड़ रुपये के “वैध बकाये” को रोका हुआ है, जबकि वर्ष 2017-18 से 2023-24 के बीच राज्य से जीएसटी और प्रत्यक्ष करों के रूप में 6.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक वसूले गए। इसी के साथ टीएमसी ने कई आरोप लगाए।
पश्चिम बंगाल के दौरे पर पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार (20 दिसंबर) को पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। वे नदिया जिले के ताहरपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे और कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर राजनीतिक तनाव चरम पर है।
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.