सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Delhi: PM Modi met BJP National Working President Nitin Nabin, Congratulated him on his new responsibility

PM Modi Nitin Nabin Meeting: पीएम मोदी से मिले नितिन नबीन, प्रधानमंत्री ने नई जिम्मेदारी मिलने पर दी बधाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 19 Dec 2025 11:09 PM IST
सार

PM Modi Nitin Nabin Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। पीएम मोदी ने इस दौरान नितिन नबीन को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है।

विज्ञापन
Delhi: PM Modi met BJP National Working President Nitin Nabin, Congratulated him on his new responsibility
पीएम मोदी से मिले नितिन नबीन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा की। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में नितिन नबीन को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नितिन नबीन पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।
Trending Videos

 
यह भी पढ़ें - SC: 'प्रशासनिक कामकाज में आदर्श नियोक्ता के मानक का उदाहरण पेश करें', इलाहाबाद HC पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

'नितिन नबीन का अनुभव भाजपा के लिए बड़ी ताकत बनेगा'
प्रधानमंत्री ने यह भी भरोसा जताया कि नितिन नबीन का संगठनात्मक और प्रशासनिक अनुभव भाजपा के लिए एक बड़ी ताकत साबित होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता मिलकर देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे। इस मुलाकात को भाजपा संगठन के लिहाज से अहम माना जा रहा है, क्योंकि आने वाले समय में पार्टी को बूथ स्तर तक और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया जा रहा है।

15 दिसंबर को हुई नितिन नबीन की ताजपोशी
बता दें कि इसी महीने की 15 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन की ताजपोशी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में की गई थी। भाजपा के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नितिन नबीन को पटका पहनाकर और गुलदस्ता देकर उनकी ताजपोशी की। भाजपा ने इसके साथ ही अब तक का सबसे युवा कार्यकारी अध्यक्ष का चुनाव किया है।

यह भी पढ़ें - Bombay High Court: सनबर्न फेस्टिवल में शराब की अनुमति पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से कहा- नीति पर पुनर्विचार करें

कौन हैं नितिन नबीन
नितिन नबीन भाजपा के बड़े नेताओं से एक और जेपी आंदोलन से राजनीति की शुरुआत करने वाले दिवंगत नबीन सिन्हा के बेटे हैं। 23 मई 1980 पटना में नितिन नबीन का जन्म हुआ है। उनकी 12वीं तक की पढ़ाई दिल्ली में हुई। 2005 में पटना पश्चिम सीट से विधायक रहे 55 साल के नबीन सिन्हा का निधन दिल्ली में हो गया था। उस वक्त नितिन महज 26 साल के थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed