SBI PO Final Result: एसबीआई पीओ भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड; जानें कितनी मिलेगी सैलरी
SBI PO 2025 Final Result: भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। फाइनल रिजल्ट में चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर शामिल किए गए हैं। रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे बताया गया है।
विस्तार
SBI PO Final Result 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2025 का फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया था, वे अब वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। फाइनल रिजल्ट में चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर शामिल किए गए हैं।
बता दें कि एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा का रिजल्ट नवंबर 2025 में घोषित किया गया था। मेंस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के तहत साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) में शामिल होना पड़ा था। इन सभी चरणों के प्रदर्शन के आधार पर अब फाइनल चयन सूची जारी की गई है।
SBI PO Selection Process 2025: चयन प्रक्रिया
एसबीआई पीओ भर्ती प्रक्रिया कुल तीन चरणों में पूरी की जाती है-- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): यह केवल क्वालिफाइंग परीक्षा होती है, इसके अंक फाइनल मेरिट में शामिल नहीं होते।
- मुख्य परीक्षा (Mains): इसमें उम्मीदवारों की पेशेवर जानकारी और योग्यता का मूल्यांकन किया जाता है।
- फेज-III: इसमें साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज/डिस्कशन और इंटरव्यू शामिल होते हैं, जिससे उम्मीदवार के व्यक्तित्व, निर्णय क्षमता और टीमवर्क स्किल्स का आकलन किया जाता है।
SBI PO Salary 2025: सैलरी और करियर बेनिफिट्स
फाइनल रूप से चयनित उम्मीदवारों को देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में नियुक्ति मिलेगी। एसबीआई पीओ का शुरुआती बेसिक पे 27,620 रुपये है, जिसमें चार एडवांस इंक्रीमेंट शामिल हैं। पे-स्केल 23,700-980/7-30,560-1145/2-32,850-1310/7-42,020 के अनुसार तय किया गया है।
स्थान और भत्तों के अनुसार कुल सालाना पैकेज करीब 7.55 रुपये लाख से 12.93 रुपये लाख तक हो सकता है। इसके अलावा प्रमोशन, जॉब सिक्योरिटी और अन्य बैंकिंग सुविधाएं भी मिलती हैं।
SBI PO Final Result 2025 ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Current Openings” टैब पर क्लिक करें।
- अब एसबीआई पीओ भर्ती से संबंधित लिंक चुनें।
- स्क्रीन पर अंतिम परिणाम की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
- Ctrl + F दबाकर अपना रोल नंबर सर्च करें।
- रिजल्ट पीडीएफ को डाउनलोड करें या प्रिंट निकाल लें।