पिपरीडीह। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के पिपरीडीह बाजार में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों से 9 लोग घायल हो गए। किसी का हाथ टूटा तो किसी का सिर फट गया। इलेक्ट्राॅनिक की दुकान पर चाट की कटोरी उड़कर जाने और मिर्च के तड़के से निकलने वाले धुएं को लेकर पहले भी कई बार विवाद हुआ था। इस मामले में पिपरीडीह व्यापार मंडल ने पंचायत कर समझौता कराया था। इसी बात को लेकर तीन दिन पहले विवाद हुआ था और शुक्रवार को लाठी-डंडे चल गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि पिपरीडीह बाजार निवासी छोटे बर्नवाल की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है, जबकि बगल में हीरा प्रजापति की फास्ट फूड की दुकान है। छोटी-छोटी बातों को लेकर दोनों में पहले से विवाद चल रहा है। शुक्रवार की सुबह नौ बजे दोनों पक्षों में लाठी, डंडे और रॉड से मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में एक पक्ष के छोटे बरनवाल, प्रांजल बरनवाल, विपिन बरनवाल घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से हीरा प्रजापति, विपुल प्रजापति, विशाल प्रजापति, रविकांत प्रजापति, दुर्गा प्रजापति और बालचंद्र प्रजापति घायल हो गए।
शोर सुनकर पिपरीडीह पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर झगड़ा शांत कराया और सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घायलों का मेडिकल मुआयना कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।