{"_id":"694598ca3eb8806d300ff069","slug":"fog-prevailed-till-11-am-visibility-reduced-to-50-metres-bhiwani-news-c-21-hsr1005-774151-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: सुबह 11 बजे तक छाया रहा कोहरा, दृश्यता 50 मीटर तक घटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: सुबह 11 बजे तक छाया रहा कोहरा, दृश्यता 50 मीटर तक घटी
विज्ञापन
शहर में छाया हुआ कोहरा व गुजरते वाहन।
विज्ञापन
हिसार। शहरवासियों को शुक्रवार को भी घने कोहरे से राहत नहीं मिल सकी। सुबह करीब 11 बजे तक कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता घटकर लगभग 50 मीटर रह गई। कम दृश्यता के चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं जिला प्रशासन की ओर से सर्दी और कोहरे को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है।
वीरवार रात करीब 10 बजे से ही शहर में कोहरा छाना शुरू हो गया था। सुबह लोग घरों से निकले तो चारों ओर घना कोहरा फैला हुआ था। इससे लोगों को कार्यालयों और अन्य संस्थानों तक पहुंचने में दिक्कत हुई। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और वाहन रेंगते नजर आए। चालकों को हेडलाइट जलाकर ही सफर तय करना पड़ा।
सुबह करीब 11 बजे हल्की धूप निकलने से कोहरे से कुछ राहत मिली, जबकि दोपहर 12 बजे तक मौसम पूरी तरह साफ हो गया। धूप निकलने से लोगों को कंपकपाती ठंड से भी थोड़ी राहत मिली।
कोहरे से रात का तापमान बढ़ा
कोहरे के चलते रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा। वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री ज्यादा रहा।
प्रशासन ने जारी की शीतलहर को लेकर एडवाइजरी
उपायुक्त महेंद्र पाल ने जिले के नागरिकों से शीतलहर के दौरान सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सर्दी में थोड़ी सावधानी अपनाकर स्वयं और पशुओं को ठंड के दुष्प्रभाव से बचाया जा सकता है। उपायुक्त ने नागरिकों को पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने, घरों में ठंडी हवा के प्रवेश को रोकने, अनावश्यक यात्रा से बचने और बाहर निकलते समय शरीर को पूरी तरह ढकने की सलाह दी। गीले कपड़े तुरंत बदलने, मास्क का उपयोग करने और पोषणयुक्त आहार लेने पर भी जोर दिया। उन्होंने विटामिन-सी युक्त फल-सब्जियों और गर्म पेय पदार्थों के सेवन की सलाह देते हुए शराब से परहेज करने को कहा। साथ ही बुजुर्गों, नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखने तथा रूम हीटर का उपयोग करते समय पर्याप्त वेंटिलेशन सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
Trending Videos
वीरवार रात करीब 10 बजे से ही शहर में कोहरा छाना शुरू हो गया था। सुबह लोग घरों से निकले तो चारों ओर घना कोहरा फैला हुआ था। इससे लोगों को कार्यालयों और अन्य संस्थानों तक पहुंचने में दिक्कत हुई। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और वाहन रेंगते नजर आए। चालकों को हेडलाइट जलाकर ही सफर तय करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह करीब 11 बजे हल्की धूप निकलने से कोहरे से कुछ राहत मिली, जबकि दोपहर 12 बजे तक मौसम पूरी तरह साफ हो गया। धूप निकलने से लोगों को कंपकपाती ठंड से भी थोड़ी राहत मिली।
कोहरे से रात का तापमान बढ़ा
कोहरे के चलते रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा। वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री ज्यादा रहा।
प्रशासन ने जारी की शीतलहर को लेकर एडवाइजरी
उपायुक्त महेंद्र पाल ने जिले के नागरिकों से शीतलहर के दौरान सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सर्दी में थोड़ी सावधानी अपनाकर स्वयं और पशुओं को ठंड के दुष्प्रभाव से बचाया जा सकता है। उपायुक्त ने नागरिकों को पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने, घरों में ठंडी हवा के प्रवेश को रोकने, अनावश्यक यात्रा से बचने और बाहर निकलते समय शरीर को पूरी तरह ढकने की सलाह दी। गीले कपड़े तुरंत बदलने, मास्क का उपयोग करने और पोषणयुक्त आहार लेने पर भी जोर दिया। उन्होंने विटामिन-सी युक्त फल-सब्जियों और गर्म पेय पदार्थों के सेवन की सलाह देते हुए शराब से परहेज करने को कहा। साथ ही बुजुर्गों, नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखने तथा रूम हीटर का उपयोग करते समय पर्याप्त वेंटिलेशन सुनिश्चित करने का आग्रह किया।