सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   CCTV cameras are now installed at every kilometer on the four-lane road, and sirens will alert you to whether there is a road ahead or a barrier.

Bhiwani News: फोरलेन पर अब हर किलोमीटर पर सीसीटीवी कैमरे, आगे सड़क है या अवरोधक सायरन से मिलेगी सूचना

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन
CCTV cameras are now installed at every kilometer on the four-lane road, and sirens will alert you to whether there is a road ahead or a barrier.
भिवानी-हांसी फोरलेन पर लगे सीसीटीवी कैमरे। 
विज्ञापन
भिवानी। अब भिवानी-हांसी फोरलेन पर दौड़ रहे वाहन सीसीटीवी कैमरों की जद में रहेंगे। इसके साथ ही फोरलेन पर आगे सड़क है या कोई अवरोधक मौजूद है इसकी जानकारी वाहन चालकों को तेज आवाज में बजने वाले सायरन के जरिए मिलेगी। इससे वाहन चालक समय रहते सतर्क होकर हादसों से बचाव कर सकेंगे।
Trending Videos

एनएच 418बी के दायरे में भिवानी से हांसी तक करीब 43 किलोमीटर लंबे फोरलेन पर 42 लोकेशनों पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यानी औसतन हर एक किलोमीटर के फासले पर एक सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया गया है। इन कैमरों के माध्यम से ओवरस्पीड की निगरानी के साथ-साथ किसी भी हादसे की स्थिति में तुरंत हाईवे पेट्रोलिंग टीम को मौके पर भेजा जा सकेगा। सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल बवानीखेड़ा टोल प्लाजा पर बनाए गए कंट्रोल रूम को दिया गया है। बवानीखेड़ा टोल प्लाजा का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है और इसे चालू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

राष्ट्रीय राजमार्ग 148बी अथॉरिटी की करीब 802 करोड़ रुपये की इस सड़क परियोजना में 43 किलोमीटर के दायरे में दो मुख्य ओवरब्रिज, करीब सात पुल और दस से अधिक अंडरपास तैयार किए गए हैं। भिवानी-हांसी फोरलेन करीब 14 मीटर चौड़ा है जिसके बीच में डिवाइडर बनाया गया है। गांव जाटूलुहारी, बवानीखेड़ा और सिंकदरपुर में बाईपास भी तैयार हो चुके हैं। फोरलेन के डिवाइडर पर उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनसे फोरलेन पर होने वाली हर गतिविधि रिकॉर्ड होगी। वाहनों पर नजर रखने के लिए बवानीखेड़ा टोल प्लाजा पर कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसके माध्यम से भिवानी से हांसी तक करीब 43 किलोमीटर लंबे फोरलेन पर लगे 42 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

दिसंबर 2023 में शुरू हुआ था काम, अब 95 फीसदी फोरलेन बनकर तैयार
राष्ट्रीय राजमार्ग 148बी पर भिवानी से हांसी तक फोरलेन निर्माण का कार्य दिसंबर 2023 में शुरू किया गया था। अब तक इस परियोजना का करीब 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है। केवल बवानीखेड़ा के पास हाईटेंशन बिजली लाइन शिफ्ट किए जाने का कार्य शेष है। लाइन शिफ्ट होने के बाद कुछ हिस्सों में सड़क का कार्य पूरा कर फोरलेन को जोड़ दिया जाएगा। फिलहाल भिवानी से बवानीखेड़ा और आगे हांसी तक फोरलेन निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग 148बी अथॉरिटी अधिकारियों का दावा है कि जनवरी तक शेष कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।

निनान से लेकर हांसी रोड तक शहर का बाईपास भी बनकर हुआ तैयार
राष्ट्रीय राजमार्ग 148बी फोरलेन परियोजना में भिवानी शहर के बाईपास का ड्रीम प्रोजेक्ट भी आंशिक रूप से शामिल है। दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे 709ई के भिवानी-रोहतक मार्ग पर गांव निनान से बाईपास के समीप टी-प्वाइंट से लेकर महम रोड को क्रॉस करते हुए भिवानी-हांसी रोड के तिगड़ाना मोड़ तक फोरलेन बाईपास तैयार हो चुका है। निनान से लेकर लोहारू और दादरी रोड पर पहले से ही बाईपास का निर्माण हो चुका है। वहीं तिगड़ाना मोड़ से लोहारू रोड तक करीब 11 किलोमीटर के दायरे में बाईपास निर्माण अभी प्रस्तावित है जिसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। इसके पूरा होने के बाद शहर के चारों ओर करीब 35 किलोमीटर दायरे में शहर से बाहर रिंग रोड तैयार हो जाएगी। इससे भारी वाहन शहर के बाहर से ही अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे और शहर को जाम से राहत मिलेगी।


राष्ट्रीय राजमार्ग 148बी में आने वाले भिवानी-हांसी फोरलेन निर्माण का काम 95 फीसदी पूरा हो चुका है। बवानीखेड़ा में हाईटेंशन बिजली लाइन शिफ्ट किए जाने का काम बचा हुआ है। यह कार्य पूरा होते ही फोरलेन को भिवानी से हांसी तक जोड़ दिया जाएगा। 42 किलोमीटर दायरे के फोरलेन पर हर एक किलोमीटर के बाद करीब 42 लोकेशनों पर उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनका कंट्रोल बवानीखेड़ा टोल प्लाजा पर दिया गया है। यह टोल प्लाजा भी जल्द चालू होगा और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हादसों से बचाव के लिए सायरन सिस्टम भी लगाया गया है जो वाहन चालकों को सतर्क करेगा। - राजेश गुप्ता, मैनेजर, एनएच 148बी अथॉरिटी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed