{"_id":"6945b4818de3d511440c8a38","slug":"udhampur-news-phc-chanunata-udhampur-news-c-202-1-sjam1015-130772-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: पीएचसी चनूनता में नहीं एमबीबीएस डाॅक्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: पीएचसी चनूनता में नहीं एमबीबीएस डाॅक्टर
संवाद न्यूज एजेंसी, उधमपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
उधमपुर। ब्लॉक रामनगर के पीएचसी चनूनता में एमबीबीएस डाॅक्टर की तैनाती होने के कारण क्षेत्रवासियों को इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग कई बार स्वास्थ्य विभाग से इस सेंटर में एमबीबीएस डाॅक्टर तैनात करने की मांग कर चुके हैं।
इसके बावजूद समस्या का समाधान आज तक नहीं हो सका है। बहरहाल आईएसएम (आयुष) डाॅक्टर से काम चलाया जा रहा है। इसके चलते क्षेत्र के ज्यादातर लोग या तो उपजिला अस्पताल रामनगर या जीएमसी उधमपुर जाकर इलाज करवाने को मजबूर हैं।
इस संबंध में स्थानीय बोध राज, मक्खन लाल, हंस राज, संदीप कुमार व अन्य का कहना है कि पीएचसी में एमबीबीएस डाक्टर की कमी के कारण क्षेत्रवासियों को यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का सही लाभ नहीं मिल पा रहा है।
मजबूरी में मरीजों को जांच और उपचार के लिए जीएमसी उधमपुर में यह उप जिला अस्पताल रामनगर में जाना पड़ता है।
Trending Videos
इसके बावजूद समस्या का समाधान आज तक नहीं हो सका है। बहरहाल आईएसएम (आयुष) डाॅक्टर से काम चलाया जा रहा है। इसके चलते क्षेत्र के ज्यादातर लोग या तो उपजिला अस्पताल रामनगर या जीएमसी उधमपुर जाकर इलाज करवाने को मजबूर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में स्थानीय बोध राज, मक्खन लाल, हंस राज, संदीप कुमार व अन्य का कहना है कि पीएचसी में एमबीबीएस डाक्टर की कमी के कारण क्षेत्रवासियों को यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का सही लाभ नहीं मिल पा रहा है।
मजबूरी में मरीजों को जांच और उपचार के लिए जीएमसी उधमपुर में यह उप जिला अस्पताल रामनगर में जाना पड़ता है।