{"_id":"6945b86b0bd278545e0daece","slug":"kishatwad-news-district-administration-udhampur-news-c-408-1-sjam1014-899-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: जिले में प्रशासन गांव की ओर सुशासन सप्ताह शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: जिले में प्रशासन गांव की ओर सुशासन सप्ताह शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, उधमपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:11 AM IST
विज्ञापन
जिले में “प्रशासन गांव की ओर” 5वें सुशासन सप्ताह का शुभारंभ--इंफार्मेशन विभाग
विज्ञापन
किश्तवाड़। जिले में शुक्रवार को प्रशासन गांव की ओर 5वें सुशासन सप्ताह का शुभारंभ सभी 13 ब्लॉकों में किया गया। यह अभियान पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर के अवसर पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष यह 19 से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है।
जिला मुख्यालय पर डीसी पंकज कुमार शर्मा, एडीसी पवन कोतवाल और मुख्य योजना अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रव्यापी अभियान के लाइव शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य जन शिकायतों का निवारण, सेवा वितरण में सुधार और जमीनी स्तर पर नागरिक केंद्रित शासन को मजबूत करना है। उपायुक्त के निर्देशानुसार आरडीडी, राजस्व, स्वास्थ्य, आयुष, पशुपालन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी 13 ब्लॉकों का दौरा किया। अभियान के दौरान अधिकारियों ने आम जनता की समस्याएं सुनीं और कई मामलों में मौके पर ही समाधान किया। साथ ही केंद्र व जम्मू-कश्मीर सरकार की प्रमुख योजनाओं-प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, मिशन युवा, प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त नागरिकों को आयुष्मान कार्ड, डोमिसाइल प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक राजस्व सेवाएं भी मौके पर उपलब्ध कराई गईं।
उपायुक्त ने कहा कि सुशासन सप्ताह का उद्देश्य शासन को सीधे जनता के द्वार तक पहुंचाना है।
Trending Videos
जिला मुख्यालय पर डीसी पंकज कुमार शर्मा, एडीसी पवन कोतवाल और मुख्य योजना अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रव्यापी अभियान के लाइव शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य जन शिकायतों का निवारण, सेवा वितरण में सुधार और जमीनी स्तर पर नागरिक केंद्रित शासन को मजबूत करना है। उपायुक्त के निर्देशानुसार आरडीडी, राजस्व, स्वास्थ्य, आयुष, पशुपालन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी 13 ब्लॉकों का दौरा किया। अभियान के दौरान अधिकारियों ने आम जनता की समस्याएं सुनीं और कई मामलों में मौके पर ही समाधान किया। साथ ही केंद्र व जम्मू-कश्मीर सरकार की प्रमुख योजनाओं-प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, मिशन युवा, प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त नागरिकों को आयुष्मान कार्ड, डोमिसाइल प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक राजस्व सेवाएं भी मौके पर उपलब्ध कराई गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त ने कहा कि सुशासन सप्ताह का उद्देश्य शासन को सीधे जनता के द्वार तक पहुंचाना है।