{"_id":"6945b797132b6748d603a402","slug":"kishatwad-news-search-operation-udhampur-news-c-202-1-sjam1014-130773-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: सुरक्षाबलों ने तड़के छात्रू के इलाके खंगाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: सुरक्षाबलों ने तड़के छात्रू के इलाके खंगाले
संवाद न्यूज एजेंसी, उधमपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:07 AM IST
विज्ञापन
जिला किश्तवाड़ के उपमंडल छात्रू के कई इलाकों में आज तड़के से सुरक्षा बलों द्वारा बड़े पैमाने पर
विज्ञापन
किश्तवाड़। सुरक्षाबलों ने शुक्रवार तड़के किश्तवाड़ के उपमंडल छात्रू के कई इलाके खंगाले। यह तलाशी अभियान बड़े पैमाने पर चलाया गया। सेना को आतंकवादियों की ओर से किसी बड़े हमले या साजिश को अंजाम देने का इनपुट मिला था।
इसके आधार पर संभावित साजिश को नाकाम करने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।सूत्रों के अनुसार इंडियन आर्मी, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से उपमंडल छात्रू के नाईदगाम, सिंहपोरा, गोरिनाल और पासरकूट सहित आसपास के कई इलाकों में तलाशी अभियान चला रही हैं। यह क्षेत्र घने जंगलों वाला होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है।
सुरक्षा कारणों के चलते वीरवार रात को कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद किया गया था। सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और पैनिक न हों। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि नागरिकों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और लोगों को किसी प्रकार के खतरे की आवश्यकता नहीं है। फिलहाल किसी मुठभेड़ या गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। तलाशी अभियान अभी जारी है।
Trending Videos
इसके आधार पर संभावित साजिश को नाकाम करने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।सूत्रों के अनुसार इंडियन आर्मी, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से उपमंडल छात्रू के नाईदगाम, सिंहपोरा, गोरिनाल और पासरकूट सहित आसपास के कई इलाकों में तलाशी अभियान चला रही हैं। यह क्षेत्र घने जंगलों वाला होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरक्षा कारणों के चलते वीरवार रात को कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद किया गया था। सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और पैनिक न हों। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि नागरिकों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और लोगों को किसी प्रकार के खतरे की आवश्यकता नहीं है। फिलहाल किसी मुठभेड़ या गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। तलाशी अभियान अभी जारी है।

जिला किश्तवाड़ के उपमंडल छात्रू के कई इलाकों में आज तड़के से सुरक्षा बलों द्वारा बड़े पैमाने पर