{"_id":"6945b47991f20f556f044a0e","slug":"youth-expressed-happiness-over-deepak-and-sudhanshus-selection-in-the-army-yamuna-nagar-news-c-45-1-kur1008-147227-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: दीपक व सुधांशु का सेना में चयन होने पर युवाओं ने जताई खुशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: दीपक व सुधांशु का सेना में चयन होने पर युवाओं ने जताई खुशी
विज्ञापन
बाबैन। दीपक एवं सुधांशु का भारतीय सेना में चयन होने पर अभिन्नदन करते युवा व ग्रामीण।विज्ञप्ति
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बाबैन। गांव संघौर स्थित एक एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे युवा दीपक (संघौर) तथा सुधांशु (खरींडवा) का भारतीय सेना में चयन हुआ है, जिससे अन्य युवाओं ने खुशी जताई है। सेना में चयन के बाद जब दीपक और सुधांशु एकेडमी पहुंचे तो एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं ने उनका अभिनंदन किया
खेल कोच अनिल सांगवान ने कहा कि दीपक और सुधांशु की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि एकेडमी और क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी यह सफलता कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। खेल कोच अनिल सांगवान ने अन्य युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस मौके पर जगमाल सिंह भूरा, जगदीप सिंह, प्रदीप सांगवान, प्रदीप देशवाल महुवाखेडी, उधम सांगवान, बिट्टू सागवान ने दीपक और सुधांशु की सफलता का श्रेय उनके खेल कोच अनिल सांगवान को दिया।
Trending Videos
बाबैन। गांव संघौर स्थित एक एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे युवा दीपक (संघौर) तथा सुधांशु (खरींडवा) का भारतीय सेना में चयन हुआ है, जिससे अन्य युवाओं ने खुशी जताई है। सेना में चयन के बाद जब दीपक और सुधांशु एकेडमी पहुंचे तो एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं ने उनका अभिनंदन किया
खेल कोच अनिल सांगवान ने कहा कि दीपक और सुधांशु की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि एकेडमी और क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी यह सफलता कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। खेल कोच अनिल सांगवान ने अन्य युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस मौके पर जगमाल सिंह भूरा, जगदीप सिंह, प्रदीप सांगवान, प्रदीप देशवाल महुवाखेडी, उधम सांगवान, बिट्टू सागवान ने दीपक और सुधांशु की सफलता का श्रेय उनके खेल कोच अनिल सांगवान को दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन