{"_id":"6945aebb3db5eb11d505df7f","slug":"iti-students-had-robbed-the-shop-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-148499-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: आईटीआई के छात्रों ने डाला था दुकान में डाका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: आईटीआई के छात्रों ने डाला था दुकान में डाका
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:29 AM IST
विज्ञापन
सीसीटीवी में कैद हथियार से लैस आरोपी। आर्काइव
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। जिले के साढौरा क्षेत्र में सिलाई मशीन रिपेयर की दुकान पर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले नकाबपोश बदमाश आईटीआई के छात्र थे। उन्होंने मौज-मस्ती और नए हथियार खरीदने के लिए वारदात की थी। पुलिस ने पहली ही वारदात के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने योजना बनाकर हथियारों के साथ धावा बोला था। पुलिस ने आठ आरोपियों को काबू कर लिया है। एक आरोपी की तलाश की जा रही है।
डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान कार्तिक उर्फ पहाड़ी, हर्ष कुमार, रोहित कुमार निवासी सढौरा, निखिल व हर्ष निवासी गांव भट्टूवाला, मोहित निवासी गांव संधाय, गुरप्रीत निवासी चंगनौली और दलीप निवासी गांव हड़तान के रूप में हुई है। सभी आरोपी आपस में दोस्त हैं।
आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि सोमवार दोपहर सढौरा के सर्राफा बाजार में स्थित सिलाई मशीन रिपेयर शॉप पर कई नकाबपोश बदमाश हथियारों के साथ पहुंचे थे। उनके हाथों में गंडासियां और अन्य तेजधार हथियार थे।
बदमाशों ने दुकान में मौजूद ग्राहकों को धमकाकर बाहर निकाल दिया और गले में रखे करीब सात-आठ हजार रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए भाग गए थे।
यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने शॉप मालिक विनोद कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू कर लिया। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि सभी आरोपी आईटीआई में साथ पढ़ते थे और वहीं उनकी दोस्ती हुई। इस लूट का मास्टरमाइंड कार्तिक उर्फ पहाड़ी बताया जा रहा है। आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
यमुनानगर। जिले के साढौरा क्षेत्र में सिलाई मशीन रिपेयर की दुकान पर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले नकाबपोश बदमाश आईटीआई के छात्र थे। उन्होंने मौज-मस्ती और नए हथियार खरीदने के लिए वारदात की थी। पुलिस ने पहली ही वारदात के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने योजना बनाकर हथियारों के साथ धावा बोला था। पुलिस ने आठ आरोपियों को काबू कर लिया है। एक आरोपी की तलाश की जा रही है।
डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान कार्तिक उर्फ पहाड़ी, हर्ष कुमार, रोहित कुमार निवासी सढौरा, निखिल व हर्ष निवासी गांव भट्टूवाला, मोहित निवासी गांव संधाय, गुरप्रीत निवासी चंगनौली और दलीप निवासी गांव हड़तान के रूप में हुई है। सभी आरोपी आपस में दोस्त हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि सोमवार दोपहर सढौरा के सर्राफा बाजार में स्थित सिलाई मशीन रिपेयर शॉप पर कई नकाबपोश बदमाश हथियारों के साथ पहुंचे थे। उनके हाथों में गंडासियां और अन्य तेजधार हथियार थे।
बदमाशों ने दुकान में मौजूद ग्राहकों को धमकाकर बाहर निकाल दिया और गले में रखे करीब सात-आठ हजार रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए भाग गए थे।
यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने शॉप मालिक विनोद कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू कर लिया। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि सभी आरोपी आईटीआई में साथ पढ़ते थे और वहीं उनकी दोस्ती हुई। इस लूट का मास्टरमाइंड कार्तिक उर्फ पहाड़ी बताया जा रहा है। आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।