{"_id":"6945ad4df09cec1ae106e1f8","slug":"where-there-was-once-a-foul-odor-there-is-now-a-pleasant-fragrance-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-148475-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: जहां उठती थी दुर्गंध, वहां अब महक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: जहां उठती थी दुर्गंध, वहां अब महक
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। हजारों टन कचरे के कारण कैल कचरा निस्तारण प्लांट के आसपास फैली दुर्गंध अब बीते दिनों की बात हो गई है। नगर निगम के प्रयासों से प्लांट के बाहर का क्षेत्र अब स्वच्छ, हरा-भरा और सुगंधित वातावरण में बदल गया है। नगर निगम की ओर से यहां लंबे समय से जमा गंदगी और कचरे के ढेर को साफ कराकर पौधारोपण कराया और सुगंधित गमलों के साथ सदाबहार सजावटी पौधे (थूजा ओरिएंटलिस) लगाए गए हैं।
नगर निगम की ओर से प्लांट के फ्रंट एरिया में इन पौधों को लगाया गया है, जिनके चारों ओर तारबंदी की गई है ताकि कोई नुकसान न पहुंचा सके। पौधारोपण और सजावटी गमलों से न केवल प्लांट की शोभा बढ़ी है, बल्कि बदबूदार वातावरण की जगह अब खुशबूदार और स्वच्छ माहौल बन गया है।
शुक्रवार को अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार ने मौके पर पहुंचकर तैयार किए गए बगीचे का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को पौधों की नियमित सिंचाई व उचित देखरेख के निर्देश दिए।
कुछ माह पहले कचरा निस्तारण प्रभावित होने के कारण सड़क तक कचरे के ढेर लग गए थे, जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का नया टेंडर होने के बाद निगम ने प्लांट के बाहरी क्षेत्र में पड़े कचरे को हटवाया। यहां बने गड्ढों में मिट्टी भरकर पौधारोपण किया गया और सुंदर गमले लगाए गए, जिससे यह स्थान अब एक छोटे बगीचे का रूप ले चुका है।
शहर को स्वच्छ बनाना प्राथमिकता : महाबीर
नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने बताया कि शहर को साफ, सुंदर और स्वच्छ बनाना निगम की प्राथमिकता है। खुले में कचरा डालने वाले प्वाइंट खत्म किए गए हैं और निगरानी टीमें तैनात की गई हैं। प्लांट के अंदर भी कचरे पर स्प्रे कर दुर्गंध को नियंत्रित किया गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि खुले में कचरा न डालें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
यमुनानगर। हजारों टन कचरे के कारण कैल कचरा निस्तारण प्लांट के आसपास फैली दुर्गंध अब बीते दिनों की बात हो गई है। नगर निगम के प्रयासों से प्लांट के बाहर का क्षेत्र अब स्वच्छ, हरा-भरा और सुगंधित वातावरण में बदल गया है। नगर निगम की ओर से यहां लंबे समय से जमा गंदगी और कचरे के ढेर को साफ कराकर पौधारोपण कराया और सुगंधित गमलों के साथ सदाबहार सजावटी पौधे (थूजा ओरिएंटलिस) लगाए गए हैं।
नगर निगम की ओर से प्लांट के फ्रंट एरिया में इन पौधों को लगाया गया है, जिनके चारों ओर तारबंदी की गई है ताकि कोई नुकसान न पहुंचा सके। पौधारोपण और सजावटी गमलों से न केवल प्लांट की शोभा बढ़ी है, बल्कि बदबूदार वातावरण की जगह अब खुशबूदार और स्वच्छ माहौल बन गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार को अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार ने मौके पर पहुंचकर तैयार किए गए बगीचे का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को पौधों की नियमित सिंचाई व उचित देखरेख के निर्देश दिए।
कुछ माह पहले कचरा निस्तारण प्रभावित होने के कारण सड़क तक कचरे के ढेर लग गए थे, जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का नया टेंडर होने के बाद निगम ने प्लांट के बाहरी क्षेत्र में पड़े कचरे को हटवाया। यहां बने गड्ढों में मिट्टी भरकर पौधारोपण किया गया और सुंदर गमले लगाए गए, जिससे यह स्थान अब एक छोटे बगीचे का रूप ले चुका है।
शहर को स्वच्छ बनाना प्राथमिकता : महाबीर
नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने बताया कि शहर को साफ, सुंदर और स्वच्छ बनाना निगम की प्राथमिकता है। खुले में कचरा डालने वाले प्वाइंट खत्म किए गए हैं और निगरानी टीमें तैनात की गई हैं। प्लांट के अंदर भी कचरे पर स्प्रे कर दुर्गंध को नियंत्रित किया गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि खुले में कचरा न डालें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।