सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   CGPSC PCS 2024 Merit List Released; Devesh Prasad Topped, Final Selection Awaited

CGPSC PCS Merit: छत्तीसगढ़ पीसीएस की मेरिट लिस्ट जारी, देवेश प्रसाद अव्वल; देखें टॉप-20 उम्मीदवारों के नाम

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 21 Nov 2025 09:51 AM IST
सार

CGPSC PCS Result 2025: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 की मेरिट लिस्ट जारी की है। चयन सूची बाद में आएगी। 643 इंटरव्यू अभ्यर्थियों में देवेश प्रसाद साहू टॉपर रहे। अब प्रेफरेंस और मेरिट क्रम से पद आवंटन होगा।
 

विज्ञापन
CGPSC PCS 2024 Merit List Released; Devesh Prasad Topped, Final Selection Awaited
CGPSC SSE 2024 - फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CGPSC PCS Merit List 2025: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 की मेरिट लिस्ट आधिकारिक रूप से जारी कर दी है। अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in से देख सकते हैं। आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी केवल मेरिट सूची उपलब्ध कराई गई है, जबकि चयन सूची (Final Selection List) बाद में जारी की जाएगी।

Trending Videos

देवेश प्रसाद साहू ने किया टॉप

इस जारी की गई सूची में उन 643 उम्मीदवारों का विवरण शामिल है जिन्होंने इंटरव्यू चरण में हिस्सा लिया था। मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार का नाम, रैंक, श्रेणी (कैटेगरी), लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्तांक तथा पोस्ट प्रेफरेंस की जानकारी दर्ज की गई है। कुल अंकों (लिखित + इंटरव्यू) के आधार पर तैयार इस सूची में देवेश प्रसाद साहू ने 773.5 अंक प्राप्त करते हुए टॉप रैंक हासिल की है।

उनके बाद स्वप्निल वर्मा 769.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, वहीं तीसरे स्थान पर 769.0 अंक के साथ यशवंत कुमार देवांगन रहे। टॉप-20 उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं:

 
रैंक नाम
1 देवेश प्रसाद साहू
2 स्वप्निल वर्मा
3 यशवंत कुमार देवांगन
4 पोलेश्वर साहू
5 पारस शर्मा
6 शताक्षी पांडे
7 अंकुश बनर्जी
8 सृष्टि गुप्ता
9 प्रशांत वर्मा
10 सागर वर्मा
11 विवेक कुमार
12 संजय कुमार
13 गौरव साहू
14 पंकज कुमार यादव
15 मोनिका साहू
16 साक्षी वर्मा
17 वैभव साहू
18 राजेश कुमार साहू
19 मुकेश प्रधान
20 कमलनारायण

 

पूरी मेरिट सूची यहां देखें...
विज्ञापन
विज्ञापन

यह केवल मेरिट सूची, चयन सूची नहीं

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जारी की गई सूची को चयन सूची नहीं माना जाएगा। यह सिर्फ मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गई क्रमबद्ध (rank-wise) मेरिट लिस्ट है।

अब अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए अग्रमान्यता पत्रक (Preference Form) और मेरिट क्रम को आधार बनाकर पदों का आवंटन किया जाएगा। पद आबंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अंतिम चयन सूची अलग से घोषित की जाएगी।

इसके अतिरिक्त आयोग ने कहा कि अनारक्षित (General) पदों के लिए केवल वही उम्मीदवार विचार में लिए जाएंगे, जिन्होंने मुख्य परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न पत्र में न्यूनतम 33% अंक या उससे अधिक अंक अर्जित किए हों।

पदों का विवरण और परीक्षा प्रक्रिया

  • CGPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से कुल 17 विभिन्न सेवाओं में 246 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस बार सबसे ज्यादा पद आबकारी सब इंस्पेक्टर (Excise SI) के लिए हैं, जिनकी संख्या 90 है।
  • डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) – 7 पद
  • डीएसपी (DSP) – 21 पद

मुख्य परीक्षा में सफल हुए 643 उम्मीदवारों के लिए 10 नवंबर से 20 नवंबर तक इंटरव्यू आयोजित किए गए थे। मार्च 2024 में आयोजित पीसीएस प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था, जिसमें 3737 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया गया था। इसके बाद हुई मुख्य परीक्षा में सफलता पाने वाले 643 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना गया, जिनकी मेरिट सूची अब जारी की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed