{"_id":"69206ae71293560c01019321","slug":"chopta-chauri-kauthag-begins-with-jal-kalash-yatra-karnpryag-news-c-48-1-kpg1003-119377-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: जल-कलश यात्रा के साथ चोपता-चौंरी कौथिग शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: जल-कलश यात्रा के साथ चोपता-चौंरी कौथिग शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Fri, 21 Nov 2025 07:06 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
नारायणबगड़। कड़ाकोट पट्टी के सिद्धपीठ चोपता-चौंरी में स्थित आदि शक्ति गिरिजा भवानी मंदिर में प्रतिपदा पर्व पर भव्य जलकलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय चौपता-चौंरी कौथिग शुरू हुआ। अनुष्ठान के शुभारंभ पर क्षेत्र के नौ गांवों की महिलाओं ने जल-कलश यात्रा निकाली। मंदिर परिसर पहुंचकर राजराजेश्वरी गिरिजा भवानी डोली पर पुष्प वर्षा करते हुए माता की अगवानी की। इससे पूर्व आचार्यों ने वैदिक मंत्रों से देवी की मूर्ति को मूल स्थान से मंदिर में स्थापित किया। देवी-देवताओं के पश्वाओं ने अवतरित होकर महोत्सव के सफल संचालन का आशीर्वाद दिया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि पौराणिक काल से होने वाले इन महोत्सवों से ही हमारी विरासत और परंपराएं बनी हुई हैं। इस मौके पर पूर्व प्रमुख यशपाल नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश सती, कनिष्ठ प्रमुख भूपेंद्र मेहरा, मंदिर समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह सिनवाल, सचिव स्वरूप सिंंह और पूर्व प्रधान पृथ्वी नेगी आदि मौजूद थे। संवाद
Trending Videos
नारायणबगड़। कड़ाकोट पट्टी के सिद्धपीठ चोपता-चौंरी में स्थित आदि शक्ति गिरिजा भवानी मंदिर में प्रतिपदा पर्व पर भव्य जलकलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय चौपता-चौंरी कौथिग शुरू हुआ। अनुष्ठान के शुभारंभ पर क्षेत्र के नौ गांवों की महिलाओं ने जल-कलश यात्रा निकाली। मंदिर परिसर पहुंचकर राजराजेश्वरी गिरिजा भवानी डोली पर पुष्प वर्षा करते हुए माता की अगवानी की। इससे पूर्व आचार्यों ने वैदिक मंत्रों से देवी की मूर्ति को मूल स्थान से मंदिर में स्थापित किया। देवी-देवताओं के पश्वाओं ने अवतरित होकर महोत्सव के सफल संचालन का आशीर्वाद दिया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि पौराणिक काल से होने वाले इन महोत्सवों से ही हमारी विरासत और परंपराएं बनी हुई हैं। इस मौके पर पूर्व प्रमुख यशपाल नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश सती, कनिष्ठ प्रमुख भूपेंद्र मेहरा, मंदिर समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह सिनवाल, सचिव स्वरूप सिंंह और पूर्व प्रधान पृथ्वी नेगी आदि मौजूद थे। संवाद