CISF Constable: कांस्टेबल ट्रेड्समैन के लिए पीईटी और पीएसटी का प्रवेश पत्र जारी, 1161 पदों पर होगा चयन
CISF PET and PST Admit Card 2025 OUT: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कांस्टेबल/ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार 1161 पदों के लिए अपने प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

विस्तार
CISF PET and PST Admit Card 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने वर्ष 2025 में कांस्टेबल/ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कुल 1161 रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक भर्ती पोर्टल cisfrectt.cisf.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य अर्धसैनिक बल में विभिन्न ट्रेड्समैन के कुल 1161 पदों को भरना है। इसमें रसोइया, नाई, दर्जी, धोबी, सफाईकर्मी, इलेक्ट्रीशियन, बढ़ई आदि पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
इस भर्ती की बहु-चरणीय चयन प्रक्रिया में सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरणों यानी ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के लिए चुना जाएगा।
कैसे होगा चयन?
शारीरिक मानक परीक्षण (PST): सीआईएसएफ कांस्टेबल/ट्रेड्समैन भर्ती 2025 में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर और महिला अभ्यर्थियों के लिए 155 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है। सरकारी मानदंडों के अनुसार, कुछ विशेष श्रेणियों के उम्मीदवारों को 5 सेंटीमीटर तक की छूट दी जाएगी। इसके अलावा, इस भर्ती अभियान में भूतपूर्व सैनिकों के लिए 113 पदों का आरक्षण भी शामिल है।
शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET): पुरुष उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में आगे बढ़ने के लिए 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होगी। ये शारीरिक परीक्षण उम्मीदवारों की फिटनेस और पात्रता को परखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि केवल इन्हें पास करने वाले ही अगले चरणों यानी ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा तक पहुंच पाएंगे।