Police Job: इस राज्य में चल रही है पुलिस कांस्टेबल के 3600+ पदों भर्ती, समय सीमा नजदीक; फटाफट भर दें फॉर्म
Police Constable Job 2025: तमिलनाडु पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल, जेल वार्डर और फायरमैन के कुल 3644 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। आवेदन की अंतिम तिथि बेहद नजदीक है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना फॉर्म भरें।

विस्तार
TNUSRB Constable Job 2025: तमिलनाडु वर्दीधारी सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) द्वारा आयोजित पुलिस भर्ती अभियान 2025 के लिए आवेदन करने का समय अब लगभग समाप्त होने वाला है। इस भर्ती के तहत हजारों पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। ऐसे उम्मीदवार जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे बिना देर किए आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पूरा करें।

इस भर्ती ड्राइव के माध्यम से कुल 3,644 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें 2,833 पुलिस कांस्टेबल, 180 जेल वार्डर और 613 फायरमैन पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त 2025 से शुरू हुई थी और इसे पूरा करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2025 तय की गई है।
कौन कर सकता है आवेदन?
तमिलनाडु पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से एसएसएलसी (10वीं कक्षा) पास होना अनिवार्य है। उच्च योग्यता वाले अभ्यर्थी भी पात्र माने जाएंगे, लेकिन न्यूनतम शैक्षिक योग्यता केवल 10वीं पास रखी गई है। यह 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है।
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2025 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, तमिलनाडु सरकार के नियमों के अनुसार एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, भूतपूर्व सैनिक और अन्य आरक्षित श्रेणियों को अधिकतम आयु सीमा में निर्धारित छूट प्रदान की जाएगी।
कैसे हागा चयन?
इस भर्ती परीक्षा में योग्य उम्मीदवारों का चयन कई चरणों की परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), एंड्योरेंस टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन शामिल हैं।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार तमिलनाडु पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन इन आसान चरणों से कर सकते हैं:
- सबसे पहले TNUSRB की आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर मौजूद “Career” सेक्शन में जाएं और ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको ईमेल और एसएमएस के जरिए लॉगिन क्रेडेंशियल्स प्राप्त होंगे।
- इन क्रेडेंशियल्स की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- निर्धारित एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
- अंत में, आगे के लिए उसका एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।