UP Govt Job 2025: यूपी के रायबरेली में नॉन टीचिंग पदों पर चल रही है भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
NIPER Non Teaching Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्थित राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में नॉन-टीचिंग पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। योग्य उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

विस्तार
UP Non-Teaching Jobs 2025: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्थित राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (NIPER) ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदव प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट niperraebareli.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में रुचि रखने वाले अभ्यर्थी 31 अक्तूबर तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से 4 पदों को भरा जाएगा।

क्या है पात्रता की शर्तें?
इस भर्ती में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त बोर्ड से मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही इस पद के लिए कम से कम 8 साल का संबंधित अनुभव आवश्यक है, ताकि प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों को प्रभावी ढंग से संभाला जा सके।
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में बैचलर डिग्री और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के रूप में 5 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है। वहीं, असिस्टेंट ग्रेड-II के लिए भी बैचलर डिग्री और संबंधित अनुभव आवश्यक है। केवल योग्य और अनुभवी अभ्यर्थी ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और असिस्टेंट ग्रेड-II के पदों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इतना लगेगा आवेदन शुल्क
पे-लेवल 10 के पदों के लिए उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए 1,180 रुपये फीस देनी होगी। अन्य नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन शुल्क 590 रुपये निर्धारित है। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है।
आवेदन कैसे करें?
- रायबरेली में नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट niperraebareli.edu.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर “Recruitment/Career” सेक्शन में उपलब्ध नॉन-टीचिंग पदों की भर्ती नोटिफिकेशन को खोलें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन की प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।