Govt Job: इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारकों के लिए मौका! इस राज्य में निकलीं ओवरमैन-माइनिंग सिरदार की 200+ नौकरियां
Sarkari Naukari 2025: पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम ने ओवरमैन और माइनिंग सिरदार के 200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए संबंधित विषय में डिप्लोमा रखने वाले योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विस्तार
WBPDCL Vacancy 2025: पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम (WBPDCL) ने ओवरमैन और माइनिंग सरदार के 209 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2025 से शुरू होगी और 13 अक्तूबर 2025 तक चलेगी। उम्मीदवार WBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट wbpdcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से रिक्तियां

इस भर्ती के माध्यम से कुल 209 पदों को भरना है, जिसमें 65 पद ओवरमैन और 144 पद खनन सिरदार के लिए उपलब्ध हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
ओवरमैन (Overman): कोयला खान विनियमन 1957/2017 के तहत डीजीएमएस (DGMS) से वैध ओवरमैन योग्यता प्रमाण पत्र होना चाहिए।
साथ ही उम्मीदवार के पास खनन इंजीनियरिंग (Mining Engineering) में डिप्लोमा होना आवश्यक है।
खनन सिरदार (Mining Sirdar): उम्मीदवार के पास खनन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, खदानों में खनन सिरदार के रूप में कार्य करने के लिए डीजीएमएस (DGMS) द्वारा मान्यता प्राप्त वैध वैधानिक योग्यता प्रमाण पत्र होना चाहिए।
आयु सीमा: उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
कितना मिलेगा वेतन?
ओवरमैन के पद पर चयनित उम्मीदवारों को मासिक 41,000 रुपये का वेतन मिलेगा, जबकि खनन सिरदार के पद पर चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतन 27,000 रुपये निर्धारित किया गया है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले WBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट wbpdcl.co.in जाएं।
- होमपेज पर “Career / Recruitment” सेक्शन खोजें और उस पर क्लिक करें।
- भर्ती नोटिफिकेशन “Overman & Mining Sirdar Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- Online Application Form भरने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, और अन्य विवरण सही-सही भरें।
- आवश्यक दस्तावेज (डिप्लोमा, DGMS प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि) अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें (यदि लागू हो)।
- फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंट आउट की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें।