सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   Indian Coast Guard Navik and Yantrik Admit Card 2025 Released at joinindiancoastguard.cdac.in, here Download

ICG: आईसीजी नाविक-यांत्रिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, 630 पदों पर होगा चयन; 19 सितंबर से परीक्षा शुरू

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 17 Sep 2025 02:52 PM IST
विज्ञापन
सार

ICG Recruitment 2024: भारतीय तटरक्षक के नाविक और यांत्रिक पदों की लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा निर्धारित तारीखों पर आयोजित की जाएगी।

Indian Coast Guard Navik and Yantrik Admit Card 2025 Released at joinindiancoastguard.cdac.in, here Download
Admit Card (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स (Adobe Stock)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ICG Navik and Yantrik Admit Card 2025: भारतीय तटरक्षक बल ने नाविक और यांत्रिक परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक रूप से जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। भारतीय तटरक्षक बल की नाविक और यांत्रिक परीक्षा 19 सितंबर से 22 सितंबर 2025 तक आयोजित होगी।

loader
Trending Videos

 
परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को अपनी ईमेल आईडी याद रखनी होगी। बिना ईमेल आईडी के लॉगिन संभव नहीं है। ई-प्रवेश पत्र में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना और कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन


रिक्तियों का विवरण

बैच का नाम पद का नाम पदों की संख्या
CGEPT-01/2026 नाविक (जनरल ड्यूटी) 260
  यांत्रिक (मैकेनिकल) 30
  यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल) 11
  यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) 19
CGEPT-02/2026 नाविक (जनरल ड्यूटी) 260
  नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) 50
कुल पद   630

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PFT) देनी होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा और अंत में मेडिकल जांच के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।

परीक्षा केंद्र पर जरूरी दस्तावेज

परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को कुछ जरूरी दस्तावेज अपने साथ लाने होंगे। सबसे पहले, वैध फोटो पहचान प्रमाण साथ होना चाहिए, जो आवेदन या ई-प्रवेश पत्र में लिखा हो। इसके अलावा, उम्मीदवार को ई-प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट लाना होगा। प्रिंट रंगीन होना अच्छा है, लेकिन काले-से-सफेद प्रिंट भी चलेगा अगर फोटो, QR कोड और बाकी जानकारी साफ दिख रही हो।

अनुसूचित जाति/जनजाति उम्मीदवारों को यात्रा भत्ता (TA) के लिए भी कुछ दस्तावेज लाने होंगे, जैसे मूल जाति प्रमाण पत्र, दो फोटोकॉपी, ई-प्रवेश पत्र की एक और प्रति, मूल रेल/बस टिकट, NEFT भुगतान के लिए रद्द किया हुआ चेक और यात्रा फॉर्म की दो प्रतियां। इसके अलावा, ऑनलाइन अपलोड किए गए 2 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लाना जरूरी है। इन दस्तावेजों के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा और उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

  • सबसे पहले, भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद “एडमिट कार्ड” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब “भारतीय तटरक्षक नाविक और यांत्रिक एडमिट कार्ड 2025” लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरें।
  • सभी जानकारी सही भरने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकाल लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed