UPPRPB Vacancy 2025: यूपी पुलिस में निकली विभागीय भर्ती, मुख्य आरक्षी मोटर परिवहन के 176 पदों पर होगा चयन
UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने विभागीय भर्ती के तहत मुख्य आरक्षी मोटर परिवहन के 176 पदों को भरने की घोषणा की है। इस चयन प्रक्रिया में केवल यूपी पुलिस में कार्यरत चालक वर्ग शामिल हो सकेगा और भर्ती पूरी तरह विभागीय परीक्षा के आधार पर होगी।

विस्तार
UPPRPB: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस विभाग की मोटर परिवहन शाखा में मुख्य आरक्षी (मोटर परिवहन) के 176 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है। इस भर्ती के लिए आवेदन केवल उन्हीं कर्मचारियों से आमंत्रित किए जाएंगे, जो वर्तमान में विभिन्न जनपदों, इकाइयों और पीएसी वाहिनियों में आरक्षी चालक एवं मुख्य आरक्षी चालक के पद पर कार्यरत हैं। आवेदन प्रक्रिया तकनीकी सेवा परिपत्र के माध्यम से पूरी की जाएगी।

विभागीय परीक्षा से होगा चयन
परीक्षा में केवल वही कर्मचारी शामिल हो सकेंगे, जो वर्तमान में विभिन्न जनपदों, इकाइयों और पीएसी वाहिनियों में आरक्षी चालक एवं मुख्य आरक्षी चालक के पद पर कार्यरत हैं।
लिखित परीक्षा का आयोजन 5 अक्तूबर, 2025 को किया जाएगा। परीक्षा स्थल लखनऊ विश्वविद्यालय, ओल्ड कैम्पस, यूनिवर्सिटी रोड, बादशाहबाग, हनुमान सेतु के निकट, लखनऊ-226007 निर्धारित किया गया है।
प्रवेश पत्र और परीक्षा से जुड़ी जरूरी शर्तें
यूपी पुलिस चालक भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। अभ्यर्थी इसे आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई उम्मीदवार किसी कारणवश परीक्षा में अनुपस्थित रहता है या असफल होता है, तो उसे इस लिखित परीक्षा में पुनः शामिल होने का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।
दो चरणों में होगी विभागीय परीक्षा
यूपी पुलिस चालक भर्ती 2025 के तहत मुख्य आरक्षी मोटर परिवहन के पदों पर चयन के लिए परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इसमें पहला चरण लिखित परीक्षा होगा, जो कुल 70 अंकों की होगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही दूसरे चरण यानी व्यावहारिक तकनीकी ज्ञान परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे। यह परीक्षा 50 अंकों की होगी और इसका आयोजन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किया जाएगा।
यूपीपीआरपीबी द्वारा जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि बोर्ड द्वारा सेवा नियमावली के अनुसार अभ्यर्थियों के सेवाभिलेखों का मूल्यांकन कर उन्हें अंक दिए जाएंगे। प्राप्त अंकों और योग्यताओं के आधार पर ही अंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी। साथ ही, उम्मीदवारों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण में सफल होना अनिवार्य होगा। पात्रता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।